[ad_1]
सिडनी54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बात की है। उन्होंने सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हारने के बाद कहा- ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें (रोहित-कोहली) भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’ उनसे रोहित-कोहली के भविष्य पर सवाल पूछा गया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन खराब रहा। ऐसे में इन दोनों के भविष्य पर सवाल उठा रहे हैं। एक दिन पहले रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे खेलना चाहते हैं और अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे। रोहित को खराब फार्म के कारण सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया गया था।
मैच हारने के बाद गंभीर ने कहा- रोहित ने जवाबदेही दिखाई है।
किस मुद्द पर गंभीर क्या बोले…?
1. हार पर…अगर दूसरी पारी में 250-275 बनाते तो चीजें अलग होतीं सिडनी टेस्ट में मिली हार पर गंभीर ने कहा- ‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि बुमराह के न होने से हम नतीजे तक नहीं पहुंच सके। हमारे पास अपने कई पल थे, अगर बुमराह होते तो अच्छा होता। एक अच्छी टीम जीती है। जो केवल एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। अगर हम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते और 250-275 रनों का लक्ष्य रखते, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चीजें मुश्किल हो सकती थीं। मोहम्मद सिराज की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी।
2. ड्रेसिंग रूम के माहौल पर…मुझे सभी के लिए निष्पक्ष होना होगा ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिए मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा। मैं अगर एक दो खिलाड़ियों के साथ पारदर्शी हूं। तो ये मेरा काम नहीं। मेरा काम है कि सबके साथ एक समान रहूं। चाहे वह डेब्यू करने वाला खिलाड़ी हो या 100 टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी हो।
3. रोहित-कोहली की फॉर्म पर…सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें रोहित-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की फॉर्म पर गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वे चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर कमिटेड हैं, तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं।
4. रोहित के फैसले पर…जवाबदेही दिखाई है गंभीर ने रोहित के खुद को ड्रॉप करने के फैसले पर कहा कि रोहित ने टॉप लेवल पर जवाबदेही दिखाई है। उन्होंने ट्रांजिसन के सवाल पर कहा- इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। पता नहीं 5 महीने बाद हम कहां होंगे।
भारत ने 10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिडनी टेस्ट हारने के साथ भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। टीम 2014-15 के बाद से BGT जीतते हुए आ रही थी। टीम ने सिडनी में खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 विकेट से गंवाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
——————————————
सिडनी टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए
भारत की हार के 5 कारण; टॉप ऑर्डर फ्लॉप, चोट के कारण बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की
भारत की सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली है। रविवार को मैच के तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 162 रन का टारगेट दिया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा। यही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह बनी। इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में गेंदबाजी नहीं की। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
गंभीर बोले- रोहित-कोहली तय करें क्रिकेट के लिए क्या बेहतर: कोच ने टीम के हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी