in

गंदे मोजे सूंघने की आदत ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल! जानिए क्या होता है एस्परगिलोसिस संक्रमण Health Updates

गंदे मोजे सूंघने की आदत ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल! जानिए क्या होता है एस्परगिलोसिस संक्रमण Health Updates
#

[ad_1]

Health Issue: अगर आप भी मोजे पहनकर कई-कई दिन निकाल देते हैं तो अब सावधान हो जाइए. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंदे मोजों की वजह से गंभीर फंगल संक्रमण हो सकता है, जो फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकता है. इस संक्रमण को मेडिकल भाषा में एस्परगिलोसिस (Aspergillosis) कहा जाता है. डॉक्टर्स के मुताबिक, यह संक्रमण उन लोगों के लिए जानलेवा बन सकता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गंदे मोजों में लगातार पसीना और नमी जमा होती है, जो फंगस के पनपने के लिए एक आदर्श माहौल बना देती है. जब ऐसे फंगस से भरी बदबूदार हवा सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करती है तो यह धीरे-धीरे फेफड़ों में जमने लगती है. शुरुआती दौर में यह आम खांसी जुकाम जैसा लग सकता है, लेकिन सही वक्त पर इलाज न मिलने पर यह गंभीर संक्रमण का रूप ले सकता है.

मोजे सूंघने की आदत ने पहुंचाया अस्पताल

हाल ही में चीन में गंदे मोजे सूंघने की आदत ने एक शख्स को अस्पताल की हवा खिला दी. चीन के चोंगकिंग शहर में रहने वाले ली क्वी को शुरुआत में बस हल्की खांसी की शिकायत थी. पहले तो उन्होंने इसे आम सर्दी-खांसी समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई. खांसी इतनी बढ़ गई कि कई-कई रातें बिना सोए गुजरने लगीं. ली को लगा कि यह कोई छोटी मोटी परेशानी होगी, लेकिन जब तकलीफ हद से ज्यादा बढ़ गई तब जाकर उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि ली के फेफड़ों के निचले दाएं हिस्से में सूजन और संक्रमण है.

जांच करने पर उड़े डॉक्टर्स के होश

जांच में जो खुलासा हुआ, उसने ली को भी चौंका दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उनके फेफड़ों के निचले दाएं हिस्से में सूजन और संक्रमण फैल चुका है. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर समय रहते इलाज न कराया जाता तो यह संक्रमण और भी गंभीर रूप ले सकता था. ली की इस कहानी से यह साफ होता है कि शुरुआती लक्षणों को हल्के में लेना कभी-कभी भारी पड़ सकता है.

सीधा फेफड़ों को पहुंचता है नुकसान

विशेषज्ञों का कहना है कि मोजों में जमा पसीना और गंदगी फंगस के पनपने का आदर्श माहौल तैयार कर देती है. लंबे वक्त तक गंदे मोजे पहनने से ये फंगस हवा के जरिए फेफड़ों तक पहुंच सकता है, जिससे धीरे-धीरे खतरनाक संक्रमण विकसित हो सकता है. शुरुआत में इसके लक्षण मामूली खांसी जुकाम जैसे हो सकते हैं,  जो लोग अपने मोजों को सूंघ कर ये पता लगाते हैं कि अभी और कितने दिन तक इन्हें धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन लोगों को इससे बचने की जरूरत है.

#

इस तरह करें बचाव

डॉक्टरों की सलाह है कि मोजे रोजाना बदले जाएं और अच्छी तरह धोकर सुखाए जाएं. खासतौर पर बरसात और गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अगर पैरों में लगातार खुजली, जलन या बदबू आ रही हो, तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: C-Section के बाद सता रहा है टांके का दर्द? तो आपको राहत दिला सकते हैं ये 5 आसान उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
गंदे मोजे सूंघने की आदत ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल! जानिए क्या होता है एस्परगिलोसिस संक्रमण

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा- ‘गेंद भारत के पाले में, हमें उसकी जांच पर भरोसा नहीं’ – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा- ‘गेंद भारत के पाले में, हमें उसकी जांच पर भरोसा नहीं’ – India TV Hindi Today World News

‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया डबल रोल! महाफ्लॉप रहीं ऐसी 5 फिल्में Latest Entertainment News

‘रेड 2’ एक्टर अजय देवगन को रास नहीं आया डबल रोल! महाफ्लॉप रहीं ऐसी 5 फिल्में Latest Entertainment News