in

गंगा पार करने की कोशिश…हरिद्वार में डूबा HDFC बैंक का मैनेजर, VIDEO आया सामने, दोस्तों संग घूमने गया था प्रदीप Haryana News & Updates

गंगा पार करने की कोशिश…हरिद्वार में डूबा HDFC बैंक का मैनेजर, VIDEO आया सामने, दोस्तों संग घूमने गया था प्रदीप Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

HDFC Bank Manager Drown in Ganga: हरियाणा के हिसार के हांसी में एचडीएफसी बैंक में प्रदीप मैनेजर के पद पर तैनात था. वह दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने गया था. इस दौरान गंगा नदी में डूब गया.

हरियाणा के हिसार का एचडीएफसी बैंक का मैनेजर गंगा नदी में डूबा.

हिसार. हरियाणा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया युवक गंगा नदी में बह गया. अब तक चार दिन बाद उसका कुछ पता नहीं चला है. फिलहाल, तलाश जारी है. दावा किया जा रहा है कि युवक ने गंगा नदी को पार करने की बात दोस्तों से कही थी. हालांकि, इस दौरान बीच नदी में वह डूब गया और फिर उसका कुछ अता-पता नहीं चला.

जानकारी के अनुसार, हिसार जिले का 34 वर्षीय प्रदीप ढाका गंगा दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गया था. इस दौरान हरिद्वार में गो-घाट पर उन्होंने गंदा में डूबकी लगाई और पिर तेज धारा में बह गए. हांसी के एचडीएफसी बैंक में प्रदीप मैनेजर था. उनके पिता सतबीर ढाका रिटार्यड शिक्षक हैं. बड़े भाई मनदीप ढाका रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. प्रदीप तीन-चार दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे. एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान के अनुसार, प्रदीप की तलाश जारी है.

सूचना मिलने पर गांव के कुछ दोस्त और उनके भाई मनदीप हरिद्वार पहुंच गए हैं. करीब दस साल पहले प्रदीप ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. उनकी कोई संतान नहीं है. परिवार के लोग प्रदीप की तलाश में लगे लोगों से लगातार संपर्क में हैं.



[ad_2]

Hisar News: दिल्ली रोड बरसाती नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू, वन विभाग ने रुकवा दिया था कार्य  Latest Haryana News

Hisar News: दिल्ली रोड बरसाती नाले का निर्माण कार्य हुआ शुरू, वन विभाग ने रुकवा दिया था कार्य Latest Haryana News

झकझोर देगी दिव्यांग पाकिस्तानी लड़के की कहानी,आम लोगों पर ऐसे गिरती है आतंकवाद की गाज – India TV Hindi Today World News

झकझोर देगी दिव्यांग पाकिस्तानी लड़के की कहानी,आम लोगों पर ऐसे गिरती है आतंकवाद की गाज – India TV Hindi Today World News