[ad_1]
Kho-Kho World Cup 2025: भारत में होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त एंट्री मिलेगी। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष और इस वर्ल्ड कप आयोजन समिति के प्रमुख, सुधांशु मित्तल ने एक मीडिया रिलीज में रविवार को यह घोषणा की। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल की नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। इसलिए, महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैचों में दर्शकों के लिए स्टेडियम का प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। सुधांशु मित्तल ने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चों को, जो इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे, उन्हें स्नैक्स भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल दर्शकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी और खो-खो को एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।
खो-खो वर्ल्ड कप की शुरुआत
यह टूर्नामेंट भारत में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मैचों की मेजबानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा के नोएडा इनडोर स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में मेंस वर्ग में 21 और वुमेंस वर्ग में 20 टीमें भाग लेंगी। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट खो-खो के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार इस खेल को एक वैश्विक मंच पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। खो-खो, जो भारत का पारंपरिक खेल है, का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्व बहुत अधिक है। इससे न केवल खिलाड़ियों को एक इंटरनेशनल मंच मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी इस खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
खो खो वर्ल्ड कप के लिए 60 मेंस और 60 वुमेंस खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर इस वक्त जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहा है और प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से किया जाएगा। अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील उन टीमों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह प्रतियोगिता मेंस और वुमेंस दोनों के लिए लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। एशियाई देशों में इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि अन्य सभी देश अपनी मेंस और वुमेंस टीमें भेजेंगे।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
[ad_2]
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री – India TV Hindi