in

खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बात – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : TWITTER/PTI
खेल मंत्री मनसुख मांडविया और खो-खो वर्ल्ड कप का शुभंकर

Kho-Kho World Cup Opening Ceremony: खो-खो खेल के पहले वर्ल्ड कप का आयोजन भारत की धरती पर हो रहा है। इससे भारत के प्लेयर्स के लिए इस खेल में नए अवसर खुलेंगे और उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे। अब खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुई, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। सभी पुरुष और महिला टीमों की परेड भी निकाली गई और अंत में उपराष्ट्रपति ने मशाल जलाई। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, खेल मंत्री मनसुख मांडविया, जम्मू और कश्मीर के LG मनोज सिन्हा और दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना, इंडिया टीवी के चेरयरमैन और ए़डिटर इन चीफ रजत शर्मा, IOA की प्रेसीडेंट पीटी उषा, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी उपस्थित रहे। 

#

खो-खो हमारी जीवनशैली का हिस्सा: मनसुख मांडविया

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि मुझे आज खुशी है कि देश में खो-खो वर्ल्ड कप आयोजित हुआ है। सुधांशु मित्तल जी ने सही कहा कि यह हमारा खेल है और हमारा ट्रेडिशनल खेल है। यह हमारी जीवनशैली का एक भाग है, जो खेलते हैं वह खिलते हैं। लोकमान्य तिलक ने खो-खो के नियम बनाए थे और खो-खो कैसे खेली जाएगी ये भी बताया था। हमारी धरती से निकला ये खेल दुनिया के 50 देशों में खेला जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में एशियन गेम्स में भी खो-खो को शामिल किया जाए। उसके लिए मैंने एशिया ओलंपिक एसोसिएशन को लेटर लिखा है। ताकी हमारा गेम एशियन गेम्स में भी जाए। हम प्रयास कर रहे हैं कि 1936 का ओलंपिक भारत में हो और उस वक्त हमारा ये गेम भी ओलंपिक में शामिल हो। इस दिशा में हम सभी लोगों को काम करना होगा। सभी प्लेयर्स को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। सुधांशु मित्तल और उनकी टीम को इतना बड़ा आयोजन करने के हार्दिक शुभकामनाएं। 

3 जनवरी को हुआ था ट्रॉफी का अनावरण

खो-खो वर्ल्ड कप के लिए 3 जनवरी को दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में ट्रॉफी और शुभंकर का अनावरण कर दिया गया था। पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए एक नीली ट्रॉफी का अनावरण हुआ था। वहीं आधिकारिक शुभंकर के रूप में काम करने वाली जोड़ी ‘तेजस’ और ‘तारा’ को भी पेश किया गया था। 

भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला नेपाल से होगा

खो-खो का ये वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें 20 पुरुष टीमें और 19 महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी 20 पुरुष टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत को ग्रुप-ए में जगह मिली है। भारत के अलावा इस ग्रुप में नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान शामिल हैं। भारतीय पुरुष टीम अपना पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 13 जनवरी को ही खेलेगी। हर ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह बना लेंगी। 

14 जनवरी को भारतीय महिला टीम खेलेगी पहला मुकाबला

भारतीय महिला खो-खो टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ खेलेगी। भारतीय महिला टीम को खो-खो वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-ए में जगह मिली है। इस ग्रुप में भारत के अलावा ईरान, मलेशिया, कोरिया गणराज्य शामिल हैं। 

खो-खो वर्ल्ड कप के लिए पुरुष टीम के ग्रुप: 

  • ग्रुप-ए: भारत, नेपाल, पेरू, ब्राजील, भूटान
  • ग्रुप-बी: दक्षिण अफ्रीका, घाना, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, ईरान
  • ग्रुप-सी: बांग्लादेश, श्रीलंका, कोरिया गणराज्य, अमेरिका, पोलैंड
  • ग्रुप-डी: इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, केन्या

खो-खो वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम के ग्रुप: 

  • ग्रुप ए: भारत, ईरान, मलेशिया, कोरिया गणराज्य
  • ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा, नीदरलैंड
  • ग्रुप सी: नेपाल, भूटान, श्रीलंका, जर्मनी, बांग्लादेश
  • ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पेरू, इंडोनेशिया

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया ये खिलाड़ी, खराब फॉर्म को ठहराया जिम्मेदार

#

PSL 2025 के ड्रॉफ्ट में FAB 4 का ये खिलाड़ी पहले रहा अनसोल्ड, फिर कराची किंग्स ने दे दिया मौका



[ad_2]
खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कही ये बात – India TV Hindi

FD तोड़ने की नहीं होगी जरूरत, पैसे की जब जरूरत पड़ने पर जितनी चाहेंगे निकाल पाएंगे, पढ़ें A2Z जानकारी – India TV Hindi Business News & Hub

FD तोड़ने की नहीं होगी जरूरत, पैसे की जब जरूरत पड़ने पर जितनी चाहेंगे निकाल पाएंगे, पढ़ें A2Z जानकारी – India TV Hindi Business News & Hub

मां को भगवान मानता था ये सुपरस्टार, चरण धोकर पीता था पानी, पत्नी बोली थीं- ऐसा पति.. – India TV Hindi Latest Entertainment News

मां को भगवान मानता था ये सुपरस्टार, चरण धोकर पीता था पानी, पत्नी बोली थीं- ऐसा पति.. – India TV Hindi Latest Entertainment News