in

खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चेक पोस्ट पर हुआ हमला, 3 की मौत; घायल हुए 5 पुलिसकर्मी – India TV Hindi Today World News

खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चेक पोस्ट पर हुआ हमला, 3 की मौत; घायल हुए 5 पुलिसकर्मी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
खैबर पख्तूनख्वा में बंदूकधारियों ने पुलिस चेक पोस्ट पर हमला किया (सांकेतिक तस्वीर)

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह बंदूकधारियों ने एक पुलिस ‘चेक पोस्ट’ (जांच चौकी) पर हमला कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी मारे गए जबकि पांच घायल हो गए। पुलिस ने इस हमले के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में बहादुर खेल चेक पोस्ट पर गोलीबारी की है।

फरार हुए हमलावर

पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को करक के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, गंभीर रूप से घायल तीन पुलिसकर्मियों को पेशावर स्थानांतरित कर दिया गया है। जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। 

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के अनुसार, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसके अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा की और मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस हमले के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले महीने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

ईरान में हिजाब का विरोध? नग्न होकर कार पर चढ़ गई महिला; सड़क पर खूब हुआ ड्रामा

अधिकारियों ने बताया ट्रंप का प्लान, जानिए गाजा को लेकर आखिर चाहता क्या है अमेरिका

 

Latest World News



[ad_2]
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चेक पोस्ट पर हुआ हमला, 3 की मौत; घायल हुए 5 पुलिसकर्मी – India TV Hindi

कोरोना वाले मरीजों में इस गंभीर बीमारी का बढ़ रहा खतरा, जानें ये कितनी खतरनाक और क्या हैं लक्षण Health Updates

कोरोना वाले मरीजों में इस गंभीर बीमारी का बढ़ रहा खतरा, जानें ये कितनी खतरनाक और क्या हैं लक्षण Health Updates

दिल्ली में कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ फेल? Exit Polls पर डीके शिवकुमार का बयान – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ फेल? Exit Polls पर डीके शिवकुमार का बयान – India TV Hindi Politics & News