in

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका – India TV Hindi Today World News

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

पाराचिनार: पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला हुआ है। अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों पर पहले हुए हमले का जवाब दे रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आतंकवादियों ने हमला किया है। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार  पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। 

कुर्रम जिले में हुआ हमला

यह हमला अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों के काफिले पर सोमवार को हुए हमले के जवाब में अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त बल भेजे जाने के कुछ ही घंटों बाद हुआ। ट्रकों पर किए गए हमले में एक चालक और सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि कुर्रम में रात भर हुए हमले में कुछ सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं। यहां हाल के महीनों में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच झड़पों में कम से कम 130 लोग मारे गए हैं। 

ट्रकों को लूट और जला दिया

अधिकारियों ने बताया कि कुर्रम के मुख्य शहर पाराचिनार की ओर जा रहे कई ट्रकों को लूट लिया गया और जला दिया गया। पाराचिनार के एक अस्पताल के चिकित्सक कैसर अब्बास ने बताया कि उन्हें सोमवार रात कुर्रम से चार जवानों के शव मिले। वहीं अधिकारियों ने बताया कि हमलों के दोषियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान की योजना बनाई जा रही थी। 

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी

फिलहाल, किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सुन्नी उग्रवादियों पर संदेह जताया जा रहा है। कुर्रम के कुछ हिस्सों में शिया मुसलमानों का वर्चस्व है, हालांकि वो पाकिस्तान के शेष हिस्सों में अल्पसंख्यक हैं, जहां सुन्नी बहुसंख्यक हैं। इस क्षेत्र में सांप्रदायिक संघर्ष का इतिहास रहा है। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना होगा गाजा का विकास, जानें क्या है मिस्र की योजना

हमास और हिजबुल्लाह के साथ खत्म होगा इजरायल का संघर्ष विराम? जानें किस तरह के मिल रहे संकेत

Latest World News



[ad_2]
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना को लगा बड़ा झटका – India TV Hindi

ट्रंप के डर से महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत Business News & Hub

ट्रंप के डर से महंगा हुआ सोना, अब 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत Business News & Hub

Top Russian, U.S. officials meet for talks on Ukraine war without Kyiv Today World News

Top Russian, U.S. officials meet for talks on Ukraine war without Kyiv Today World News