[ad_1]
पाकिस्तानी सुरक्षाबल
पेशावर: बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। मुश्किल हालातों में घिरे पाकिस्तान के लिए थोड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिए गए अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने इस बारे में जानकारी दी है।
सैनिकों ने आतंकी ठिकाने पर किया हमला
‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) ने एक बयान में बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर खैबर जिले के टोर दर्रा क्षेत्र में अभियान चलाया। इसमें कहा गया, ‘‘अभियान के दौरान, सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।’’
पाकिस्तानी सुरक्षाबल
हथियार और गोला-बारूद बरामद
आईएसपीआर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इसने कहा कि मारे गए आतंकवादी क्षेत्र में कई आतंकी गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलिप्त थे। पिछले हफ्ते, पाकिस्तान की सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जंडोला इलाके में एक आत्मघाती हमले के बाद एक जांच चौकी पर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था और 10 आतंकियों को मार गिराया था।
पाकिस्तानी सैनिकों पर लगातार हो रहे हैं हमले
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, बलूचिस्तान ने इन दिनों पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। बलूच आर्मी लगातार पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बना रही है। 11 मार्च के बाद से कई पाक सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया है। हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की आंतरिक खतरे में नजर आ रही है। बलूच विद्रोही पाकिस्तानी सेना को टारगेट कर लगातार हमले कर रहे हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
गाजा पर घातक हमले को लेकर अमेरिका ने खोले राज, बताया इजरायल ने क्या किया
VIDEO: 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, तैयारी पूरी, जानें कब होगी लैंडिंग
[ad_2]
खैबर पख्तूनख्वा में एक्टिव हुई पाकिस्तानी आर्मी, आतंकियों के ठिकाने पर बोला धावा – India TV Hindi