in

खेल और आतंकवाद एक साथ…, एशिया कप को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं निकाली भड़ास Today Sports News

खेल और आतंकवाद एक साथ…, एशिया कप को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं निकाली भड़ास Today Sports News

[ad_1]

अभी देशभर में एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है, अधिकतर प्रशंसक पाकिस्तान के खिलाफ मैच तय होने से नाखुश हैं. लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी कर रहे हैं. दरअसल दोनों टीमें एशिया कप के एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों के बीच सितंबर में कुल 3 मैच हो सकते हैं.

पहलगाम हमले के बाद माना जा रहा था कि बीसीसीआई एशिया कप 2025 से नाम वापस ले सकती है, जिसके बाद टूर्नामेंट भी स्थगित हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) ने आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. इसके बाद लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया.

एशिया कप में IND vs PAK के एक ग्रुप में शामिल होने पर फैंस की प्रतिक्रिया

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े थे. तब से मांग उठने लगी कि आईसीसी टूर्नामेंट या मल्टीटीम टूर्नामेंट में भी हमें पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए, जबकि द्विपक्षीय सीरीज पहले से ही बंद है. लेकिन इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान मैच का शेड्यूल आने से लोगों में गुस्सा है.

9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा एशिया कप 2025

एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में ओमान और यूएई हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में खेलेंगी, बाकी 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. सुपर 4 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है. इसमें टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल भिड़ंत होगी.



[ad_2]
खेल और आतंकवाद एक साथ…, एशिया कप को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं निकाली भड़ास

क्या हार्ट हेल्थ को बेहतर करती है रोजाना एक गिलास वाइन? जानें यह कितनी फायदेमंद और कितनी नुकसानदायक Health Updates

क्या हार्ट हेल्थ को बेहतर करती है रोजाना एक गिलास वाइन? जानें यह कितनी फायदेमंद और कितनी नुकसानदायक Health Updates

Cyberattack on Russian airline Aeroflot causes the cancellation of more than 100 flights Today World News

Cyberattack on Russian airline Aeroflot causes the cancellation of more than 100 flights Today World News