in

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर का जलवा, अवनि लेखरा ने गोल्ड पर लगाया निशाना – India TV Hindi Today Sports News

खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर का जलवा, अवनि लेखरा ने गोल्ड पर लगाया निशाना  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : SAI MEDIA
खेलो इंडिया पैरा गेम्स

दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स (KIGP) का तीसरे दिन  बैडमिंटन सितारों और पैरालंपिक चैंपियनों के नाम रहा। अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर ने अपने-अपने वर्ग में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर खूब सुर्खियां बटोरीं, जबकि पैरालंपिक विजेताओं ने भी दमदार प्रदर्शन किया। एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शूटिंग जैसे खेलों में शनिवार तक कुल 88 गोल्ड मेडल अपने विजेताओं को मिल चुके थे। तमिलनाडु 19 गोल्ड मेडल के साथ मेडल टेबल में शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि हरियाणा (14 गोल्ड) और राजस्थान (11 गोल्ड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश ने 10 गोल्ड मेडल जीतकर चौथा स्थान हासिल किया है।

अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर बनी चैंपियन 

21 साल की अल्फिया जेम्स, जो वर्तमान में बी.कॉम की छात्रा हैं, की कहानी संघर्ष और साहस की मिसाल है। साल 2010 में पिता के निधन के बाद, उन्होंने अपनी मां और भाई के सहयोग से आगे बढ़ना जारी रखा। हाल ही में स्पेन में एक बड़ी प्रतियोगिता जीतने के बाद, उन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भी स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की। 29 साल की मंदीप कौर, जो तीन बार की राष्ट्रीय आर्म-रेसलिंग चैंपियन रह चुकी हैं, ने अपने खेल के प्रति प्यार और जुनून के कारण बैडमिंटन को अपनाया। मंदीप ने युगांडा में अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। खेलो इंडिया पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर अपने सपनों को एक नई उड़ान दी।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन बैडमिंटन मुकाबलों पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित रहा। भारत के कई शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। पेरिस पैरालंपिक गोल्ड मेडल विजेता नितेश कुमार,टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन कृष्णा नागर, पेरिस कांस्य पदक विजेता मनीषा रामदास, 13 बार के राष्ट्रीय चैंपियन संजीव कुमार ने अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बने। हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियां केरल की व्हीलचेयर बैडमिंटन खिलाड़ी अल्फिया जेम्स और उत्तराखंड की मंदीप कौर ने बटोरीं। दोनों ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

अवनि लेखरा ने गोल्ड पर साधा निशाना

दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में भी भारतीय पैरा निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस पैरालंपिक गोल्ड मेडल विजेता अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने राजस्थान की ही अपनी साथी मोना अग्रवाल को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि उत्तर प्रदेश की आकांक्षा ने 221.5 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

(PTI Inputs)



[ad_2]
खेलो इंडिया पैरा गेम्स में अल्फिया जेम्स और मंदीप कौर का जलवा, अवनि लेखरा ने गोल्ड पर लगाया निशाना – India TV Hindi

दूध को भी नॉनवेज क्यों मानते हैं वीगन डाइट वाले लोग? जान लीजिए वजह Health Updates

दूध को भी नॉनवेज क्यों मानते हैं वीगन डाइट वाले लोग? जान लीजिए वजह Health Updates

शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर, विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमी, जानें क्या हैं इसके मायने  – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर, विदेशी निवेशकों की बिकवाली थमी, जानें क्या हैं इसके मायने – India TV Hindi Business News & Hub