खेलों इंडिया गेम्स में आर्य कॉलेज की कीर्ति, शिवानी व अन्नु ने जीता रजत पदक


ख़बर सुनें

पानीपत। खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतकर लौटीं आर्य कॉलेज की छात्रा कुमारी कीर्ति, शिवानी और अनु का बुधवार को कॉलेज पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों की सराहना की।
बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी कीर्ति, शिवानी और अनु ने पंचकूला में आयोजित चौथे खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की वॉलीबाल टीम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को रजत पदक दिलाया है। कीर्ति टीम की कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने सेमीफाइनल में गुजरात को हराकर रजत पदक पर कब्जा किया। कॉलेज प्रंबधक समिति की और से तीनों छात्राओं को 3100-3100 रुपये की धनराशि बतौर पुरस्कार दी गई। कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष गर्ग और वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला ने छात्राओं को बधाई दी।
गौरतलब है कि कॉलेज की पांच छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। कुमारी कीर्ति का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के कैंप में भी हुआ है। इस मौके पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

पानीपत। खेलो इंडिया गेम्स में पदक जीतकर लौटीं आर्य कॉलेज की छात्रा कुमारी कीर्ति, शिवानी और अनु का बुधवार को कॉलेज पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापकों की सराहना की।

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी कीर्ति, शिवानी और अनु ने पंचकूला में आयोजित चौथे खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की वॉलीबाल टीम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को रजत पदक दिलाया है। कीर्ति टीम की कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने सेमीफाइनल में गुजरात को हराकर रजत पदक पर कब्जा किया। कॉलेज प्रंबधक समिति की और से तीनों छात्राओं को 3100-3100 रुपये की धनराशि बतौर पुरस्कार दी गई। कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष गर्ग और वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला ने छात्राओं को बधाई दी।

गौरतलब है कि कॉलेज की पांच छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। कुमारी कीर्ति का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के कैंप में भी हुआ है। इस मौके पर डॉ. रामनिवास, प्रो. सतवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

फैक्टरी में ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर, ढाई लाख कीमत का कश्मीरा कपड़ा चोरी

एमआरआई के लिए ट्रॉमा से पंचकूला के लिए निशुल्क परिवहन सेवा