in

खेतों में मिला युवक-युवती का शव: दोनों जींद के रहने वाले, आपस में रिश्तेदार, इस वजह से दोनों ने दे दी जान Latest Haryana News

खेतों में मिला युवक-युवती का शव: दोनों जींद के रहने वाले, आपस में रिश्तेदार, इस वजह से दोनों ने दे दी जान  Latest Haryana News

[ad_1]


घटना स्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के हिसार में प्रेमी जोड़े के शव खेतों में मिला है। हिसार के नारनौंद के गांव मोठ में शुक्रवार को सड़क किनारे खेतों में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिससे दोंनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नारनौंद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग मान कर चल रही है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम प्रवेश है। वह जींद जिले के सफीदों का रहने वाला था। मृतक युवती का नाम रीना है। वह जींद जिले के नगूरा गांव की रहने वाली थी। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

गांव मोठ निवासी खेत मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि उसने वीरवार शाम को खेत में पानी लगाया था। शुक्रवार सुबह उसका छोटा भाई करीब 10 बजे खेत घूमने गया था। तभी उसकी नजर खेत के किनारे युवक और युवती के शवों पर पड़ी। इस बारे में गांव के लोगों को और पुलिस को दी सूचना दी गई। शवों के पास एक एक बैग मिला है। बैग में कई दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर दोनों की पहचान हुई है। मौके पर जहरीली दवा की शीशी मिली है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान के बाद पोस्टमार्टम कराएगी।

[ad_2]
खेतों में मिला युवक-युवती का शव: दोनों जींद के रहने वाले, आपस में रिश्तेदार, इस वजह से दोनों ने दे दी जान

सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज  Latest Haryana News

सच्चे भक्त हरिदास ने वैश्या का उद्धार किया : गौरदास महाराज Latest Haryana News

जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News

जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खुशी में दो प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल – India TV Hindi Today Sports News