in

खेड़ां वतन पंजाब दियां-3 का टीशर्ट-लोगो लॉन्च: 29 को संगरूर में होगा खेलों का आगाज, बांटी जाएगी 9 करोड़ की राशि – Punjab News Chandigarh News Updates

खेड़ां वतन पंजाब दियां-3 का टीशर्ट-लोगो लॉन्च:  29 को संगरूर में होगा खेलों का आगाज, बांटी जाएगी 9 करोड़ की राशि – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सीएम भगवंत मान ने खेडां वतन पंजाब दियां-3 की टीशर्ट व लोगों लॉन्च किया।

पंजाब सरकार द्वारा करवाई जाने खली खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3 का आज सीएम भगवंत मान द्वारा टीशर्ट और लोगो लॉन्च किया गया। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान मुख्य मेहमान थे। खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।

.

इस बार आयु वर्ग 9 साल से लेकर युवा हिस्सा ले पाएंगे। कुल 37 तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।

पैरा खेलों को भी किया शामिल

#

CM ने बताया पहली बार ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ में पैरा खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पावर लिफ्टिंग को भी शामिल किया गया है। इन 3 श्रेणियों में पंजाब के पैरा एथलीट पेरिस पैरा ओलिंपिक्स में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी।

पंजाब सीएम भगवंत मान टीशर्ट लांच करते हुए।

ऐसे आयोजित किए जाएंगे मुकाबले

इन खेलों के दौरान ब्लॉक स्तरीय मुकाबले 1 से 10 सितंबर तक, जिला स्तरीय मुकाबले 15 से 22 सितंबर तक और राज्य स्तरीय मुकाबले 11 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कराए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ का दूसरा सीज़न वर्ष 2023 में हुआ था। जिसमें 4.5 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया था और 12,500 विजेता खिलाड़ियों को 8.87 करोड़ रुपए के इनाम वितरित किए गए थे।

[ad_2]
खेड़ां वतन पंजाब दियां-3 का टीशर्ट-लोगो लॉन्च: 29 को संगरूर में होगा खेलों का आगाज, बांटी जाएगी 9 करोड़ की राशि – Punjab News

#
फाइनेंशियल सेक्टर को फुलप्रूफ बनाएगा RBI, गवर्नर शक्तिकान्त दास ने दी ये अहम जानकारी  – India TV Hindi Business News & Hub

फाइनेंशियल सेक्टर को फुलप्रूफ बनाएगा RBI, गवर्नर शक्तिकान्त दास ने दी ये अहम जानकारी – India TV Hindi Business News & Hub

इस कैंसर में बिना सर्जरी के इलाज हो सकता है मुमकिन, रिसर्च में हुआ ये बड़ा खुलासा Health Updates

इस कैंसर में बिना सर्जरी के इलाज हो सकता है मुमकिन, रिसर्च में हुआ ये बड़ा खुलासा Health Updates