in

खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3: सीएम मान संगरूर में करेंगे उद्घाटन, मौके पर ही हो सकेगी रजिस्ट्रेशन Chandigarh News Updates

खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3: सीएम मान संगरूर में करेंगे उद्घाटन, मौके पर ही हो सकेगी रजिस्ट्रेशन Chandigarh News Updates

[ad_1]


सीएम भगवंत मान
– फोटो : X @BhagwantMann

विस्तार


पंजाब में आज से खेड़ां वतन पंजाब दियां-2024 सीजन 3 के तहत खेल मुकाबलों की शुरुआत की जाएगी। खेलों का उद्घाटन संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी हरपिंदर सिंह ने बताया कि खेड़ां वतन पंजाब दियां के तहत ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के लिए रजिस्ट्रेशन की जा रही है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि ब्लाॅक स्तर के खेल 2 सितंबर 2024 से 11 सितंबर 2024 तक कराई जा रही हैं।

दो से 4 सितंबर तक चार ब्लाक पटियाला शहर, पातड़ां, शंभू कलां और पटियाला देहाती के मुकाबले कराए जाएंगे। इसमें पटियाला शहर के मुकाबले राजा भलिंदर सिंह खेल स्टेडियम पोलो ग्राउंड में होंगे, जिसके इंचार्ज तेजपाल सिंह हैं। इसी तरह से पातड़ां ब्लाक के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल स्टेडियम घग्गा में होंगे। शंभू कलां ब्लाक के मुकाबले पंजाबी यूनिवर्सिटी कालेज घन्नौर व बहादुरगढ़ स्टेडियम घन्नौर में होंगे। पटियाला देहाती के मुकाबले सरकारी फिजिकल काॅलेज पटियाला में होंगे। 

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 9 से 11 सितंबर तक छह ब्लाकों के समाना, सन्नौर, नाभा, घन्नौर, राजपुरा व भूनरहेड़ी के मुकाबले होंगे। इसमें समाना ब्लाक के मुकाबले पब्लिक काॅलेज समााना में होंगे। ब्लाक सन्नौर के मुकाबले शहीद ऊधम सिंह स्टेडियम सन्नौर में, ब्लाक नाभा के सरकारी रिपुदमन काॅलेज में, घन्नौर ब्लाक के यूनिवर्सिटी काॅलेज घन्नौर व बहादुरगढ़ स्टेडियम घन्नौर में होंगे। राजपुरा ब्लाॅक के मुकाबले एमसी स्टेडियम नीलपुर राजपुरा, ब्लाक भूनरहेड़ी के मुकाबले शहीद ऊधम सिंह स्टेडियम भूनरहेड़ी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसींगण व केवी कालेज फतेहपुर राजपूतां भगवानपुरा जट्टां में कराए जाएंगे।

उन्होंने खिलाड़ियों को इन खेलों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील करते कहा कि खेड़ां वतन पंजाब दियां 2024 सीजन-3 के ब्लाॅक स्तरीय मुकाबलों में फुटबॉल, कबड्डी (नेशनल स्टाइल व सर्कल स्टाइल), खो-खो, एथलेटिक्स, वालीबाॅल (समैसिंग व शूटिंग) में विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले कराए जा रहे हैं। खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन मौके पर ही कराई जा सकेगी।

 

[ad_2]
खेड़ां वतन पंजाब दियां सीजन-3: सीएम मान संगरूर में करेंगे उद्घाटन, मौके पर ही हो सकेगी रजिस्ट्रेशन

Sirsa News: प्रसव के दौरान हुई बच्चे की मौत के मामले में जांच शुरू, स्वास्थ्य विभाग की गठित कमेटी ने पीड़ित पक्ष के दर्ज किए बयान Latest Haryana News

Sirsa News: प्रसव के दौरान हुई बच्चे की मौत के मामले में जांच शुरू, स्वास्थ्य विभाग की गठित कमेटी ने पीड़ित पक्ष के दर्ज किए बयान Latest Haryana News

महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग वजहों से आता है हार्ट अटैक? जानें सच Health Updates

महिलाओं और पुरुषों में अलग-अलग वजहों से आता है हार्ट अटैक? जानें सच Health Updates