in

खूब देखी जाती हैं Zee 5 की ये वेब सीरीज, 1 बार देखी तो क्लाईमैक्स तक नहीं छोड़ पाएंगे, सस्पेंस देख पकड़ लेंगे सिर Latest Entertainment News

खूब देखी जाती हैं Zee 5 की ये वेब सीरीज, 1 बार देखी तो क्लाईमैक्स तक नहीं छोड़ पाएंगे, सस्पेंस देख पकड़ लेंगे सिर Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:



Best Suspense Web Series You will Watch Till End on Zee 5: अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की भरमार है. लोगों को इस तरह की सीरीज काफी पसंद आती है. तो चलिए आज आपको जी5 की कुछ बेहतरीन और हैरान कर देने वाली कुछ सीरीज के बारे में बताते हैं.

ख़बरें फटाफट

दिल जीत लेगी ये सीरीज

नई दिल्ली. अगर आप OTT पर कुछ हटकर और कंटेंट देखना चाहते हैं तो Zee5 आपके लिए एक परफेक्ट प्लेटफॉर्म है. यहां कुछ ऐसे कंटेंट भी हैं जो आपको इन सीरीज को देखने के लिए मजबूर कर देंगे. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इन सीरीज को आप Zee5 पर देख सकते हैं. लेकिन यकीन मानिए एक बार देख ली तो क्लाईमैक्स तक उठ नहीं पाएंगे.

पहली है’रंगबाज’ एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा-थ्रिलर है, जो एक युवा और जोशीले आदमी की कहानी को बयां करती हैं और उसके इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका जीवन पारिवारिक दुश्मनी, सत्ता के खेल और अपनी पहचान की लड़ाई से जूझता है.इस सीरीज में कई ऐसे अप्रत्याशित मोड़ आते हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. ‘रंगबाज’ वेब सीरीज के अलग-अलग सीजन पर आधारित हैं, पहला सीजन श्रीप्रकाश शुक्ला, एक गोरखपुर के गैंगस्टर पर आधारित था. दूसरा सीजन (रंगबाज फिर से) राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पर आधारित था और तीसरा सीजन बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन से प्रेरित है.

‘माएरी’

जी 5 पर मौजूद ये कोई साधारण बदला लेने वाली ड्रामा वेब सीरीज नहीं है, बल्कि एक मां के न्याय के संघर्ष की दिल दहला देने वाली कहानी को दर्शाती है.सीरीज में सस्पेंस ऐसा है कि आपका दिमाग घूमा देगी. तारा देशपांडे (साईं देवधर) अपने पति हेमंत देशपांडे (सागर देशमुख) और अपनी प्यारी बेटी मनस्वी देशपांडे (तन्वी मुंडले) के साथ एक सामान्य, शांतिपूर्ण जीवन जीती है, लेकिन जब मनस्वी एक जघन्य अपराध का शिकार हो जाती है, तो उसकी जिंदगी बिखर जाती है. कुछ प्रभावशाली युवा पुरुष मनस्वी का अपहरण कर लेते हैं और उसे बेरहमी से पीटते हैं और उसे मरने के लिए बुरी तरह छोड़ देते हैं.

‘द ब्रोकन न्यूज’

Zee5 पर कई ऐसी सस्पेंस से भरपूर सीरीज मौजूद हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी. ‘द ब्रोकन न्यूज’ आप एक बार देखने बैठ गए तो यकीनन क्लाईमैक्स ये सीरीज आपको उठने नहीं देगी.इसमें दो न्यूज चैनलों की टक्कर के बीच पत्रकारिता की सच्चाई और नैतिकता की जंग बड़ी ही खूबसूरती से दिखाई गई है. लेकिन असली चौंकाने वाला पहलू उस वक्त सामने आता है जब खबरों के पीछे के निजी एजेंडे और मीडिया की राजनीति का खुलासा होता है. इसमें हर किरदार अपने लेयर खोलता नजर आता है. इस सीरीज का हर एपिसोड एक नए राज से पर्दा उठाता है. आईएमडीबी पर इसे 7.6 रेटिंग मिली है.

‘ग्यारह ग्यारह’ ने बनाया था ये रिकॉर्ड

‘ग्यारह ग्यारह’ वेब सीरीज ZEE5 पर रिलीज होते ही एक खास रिकॉर्ड बनाया था. यह सीरीज 9 अगस्त 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी. यह एक अनोखी समय-यात्रा वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज है. ‘ग्यारह ग्यारह’ जी5 पर दो हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज साबित हुई थी. IMDb ने इसे साल 2024 की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में जगह दी थी. टाइम ट्रैवल पर अभी तक कई वेब सीरीज बनी हैं, पर ‘ग्यारह ग्यारह’ जैसी अनोखी कहानी और मिस्ट्री ने दर्शकों को स्क्रीन से 1 पल के लिए भी हटने नहीं दिया था. सीरीज ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता था की हर कोई इस सीरीज का मुरीद हो गया था. आज भी दर्शक इस सीरीज को देखना पसंद करते हैं और इस सीरीज पर प्यार लुटाते हैं.

‘पिचर्स’

टीवीएफ की सीरीज पिचर्स एक धांसू सीरीज है. इस सीरीज में मारधाड़ और ठूसे गए एक्शन सींस नहीं देखने को मिलतेत बल्कि ये तो करियर-कॉर्पोरेट जिंदगी की कहानी को बयां करने वाली सीरीज है. इस सीरीज में कुछ लोग सपनों को पूरा करने की दौड़ में शामिल हैं. पिचर्स में चार दोस्तों की कहानी को बयां किया गया है, जो नौकरी से निकलकर अपना खुद का काम करना शुरू कर देते हैं. इस नई दुनिया में उनके सामने काफी कुछ परेशानियां आती हैं और काफी तनाव भी देखने को मिलता है. मेकर्स ने इस सीरीज की कहानी को बड़े ही शानदार तरीके से पेश किया है, आईएमडीबी पर भी इसे 9.1 रेटिंग दी गई है.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

खूब देखी जाती हैं Zee 5 की ये वेब सीरीज, 1 बार देखी तो क्लाईमैक्स तक नहीं…

[ad_2]
खूब देखी जाती हैं Zee 5 की ये वेब सीरीज, 1 बार देखी तो क्लाईमैक्स तक नहीं छोड़ पाएंगे, सस्पेंस देख पकड़ लेंगे सिर

ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते फोन, एक की कीमत तो 1 हजार से भी कम, फायदे जान रह जाएंगे हैरान Today Tech News

ये हैं दुनिया के सबसे सस्ते फोन, एक की कीमत तो 1 हजार से भी कम, फायदे जान रह जाएंगे हैरान Today Tech News

BB 19, मालती चाहर की एंट्री पर नीलम-तान्या भड़कीं:  बोलीं- ग्रुप में हमारी जगह लेना चाहती है, नीलम ने कहा- मन किया दो चांटे मारूं Latest Entertainment News

BB 19, मालती चाहर की एंट्री पर नीलम-तान्या भड़कीं: बोलीं- ग्रुप में हमारी जगह लेना चाहती है, नीलम ने कहा- मन किया दो चांटे मारूं Latest Entertainment News