in

खूब चले लात-घूंसे, चीन में हुआ दुनिया का पहला Robot Boxing Tournament, जानिए कौन जीता? Today Tech News

खूब चले लात-घूंसे,  चीन में हुआ दुनिया का पहला Robot Boxing Tournament, जानिए कौन जीता? Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">तकनीक अब सिर्फ कामकाज या रिसर्च तक सीमित नहीं रही, बल्कि मनोरंजन की दुनिया में भी नए-नए प्रयोग हो रहे हैं. चीन ने इस बार कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसने दुनिया का ध्यान खींचा. पहली बार रोबोट्स के बीच बॉक्सिंग मुकाबला करवाया गया और वो भी बिल्कुल असली फाइट की तरह.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">चीन के हांगझोऊ शहर में यूनिट्री कंपनी ने अपने नए फैक्ट्री कैंपस में इस अनोखे टूर्नामेंट का आयोजन किया. मुकाबले का नाम था &lsquo;यूनिट्री आयरन फिस्ट किंग: अवेकनिंग&rsquo;, जिसमें चार अलग-अलग नामों वाले रोबोट्स को आमने-सामने उतारा गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;इंसान कंट्रोल कर रहे थे रोबोट्स</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ये रोबोट्स पूरी तरह से ऑटोमेटिक नहीं थे, बल्कि उन्हें इंसान रिमोट के जरिए कंट्रोल कर रहे थे. इस मैट के दौरान हर फाइट में असली पंच और किक जैसे मूव्स देखने को मिलें. मुकाबले में जिन चार रोबोट्स ने हिस्सा लिया वो था AI स्ट्रेटजिस्ट, सिल्क आर्टिसन, आर्मर्ड मुलान और एनर्जी गार्डियन.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ मुकाबला?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">टूर्नामेंट को तीन राउंड्स में बांटा गया और हर राउंड दो मिनट का था. पॉइंट्स का सिस्टम भी रखा गया, अगर रोबोट ने हाथ से मारा तो एक पॉइंट और पैर से हमला करने पर तीन पॉइंट्स मिलते थ. &nbsp;गिरने पर 8 सेकंड में उठने का मौका दिया गया, वरना पॉइंट कट जाते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहले मुकाबले में AI स्ट्रेटजिस्ट का दबदबा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहला मुकाबला AI स्ट्रेटजिस्ट और सिल्क आर्टिसन के बीच हुआ. AI स्ट्रेटजिस्ट ने शुरुआत से ही तेज अटैक किए और सिल्क आर्टिसन को कोई मौका नहीं दिया. तीसरे राउंड में AI स्ट्रेटजिस्ट ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एनर्जी गार्डियन ने किया कमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दूसरे मैच में भिड़ंत हुई आर्मर्ड मुलान और एनर्जी गार्डियन के बीच. आर्मर्ड मुलान ने पहले राउंड में बढ़त ली, लेकिन एनर्जी गार्डियन ने धीरे-धीरे वापसी की और फाइनल राउंड तक आते-आते बाजी मार ली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फाइनल में भिड़े AI स्ट्रेटजिस्ट और एनर्जी गार्डियन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फाइनल मुकाबले में आमना-सामना हुआ AI स्ट्रेटजिस्ट और एनर्जी गार्डियन का. मुकाबला कांटे का लग रहा था, लेकिन AI स्ट्रेटजिस्ट ने एक के बाद एक तीनों राउंड जीतकर खुद को विजेता साबित किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर्फ ताकत नहीं, दिमाग भी लगाया गया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस टूर्नामेंट से साफ हुआ कि रोबोट्स अब सिर्फ मशीन नहीं रहे. फाइट के दौरान उन्होंने सामने वाले की चालों को समझा, मूव्स का अनुमान लगाया और रियल टाइम में रिएक्शन भी दिया. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स इसे रोबोटिक्स की दुनिया में बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सभी रोबोट्स की खासियत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में भाग लेने वाले सभी रोबोट्स करीब 1.3 मीटर लंबे थे और वजन लगभग 35 किलो था. वे न सिर्फ तेज चलते थे बल्कि 23 डिग्री तक घूम भी सकते थे और गिरने के बाद तुरंत खड़े हो जाते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तकनीक और थ्रिल का अनोखा मेल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस अनोखे मुकाबले ने ये दिखा दिया कि भविष्य में रोबोट्स सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि नए तरह के इंटरटेनमेंट का जरिया भी बन सकते हैं. अगर आपने अभी तक इस फाइट का वीडियो नहीं देखा है, तो तैयार हो जाइए &ndash; क्योंकि इसमें दिखा है असली "AI एक्शन".</p>

[ad_2]
खूब चले लात-घूंसे, चीन में हुआ दुनिया का पहला Robot Boxing Tournament, जानिए कौन जीता?

Sonipat News: पीएमश्री स्कूल में बंदर ने एक छात्रा को काटा, 8 को मारे नाखून Latest Sonipat News

Sonipat News: पीएमश्री स्कूल में बंदर ने एक छात्रा को काटा, 8 को मारे नाखून Latest Sonipat News

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं?  Business News & Hub

Home Appliances कंपनी अगर एक्सटेंडेड वारंटी देती है तो उसे लेना फायदेमंद है या नहीं? Business News & Hub