खुशी-खुशी तैयार… जानें कोश्यारी की जगह महाराष्ट्र राज्यपाल बनाए जाने के सवाल पर क्या बोले अमरिंदर सिंह


चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को अवैध मादक पदार्थ को पंजाब के लिए एक बड़ी चिंता करार दिया। उनके बयान के एक दिन बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ड्रोनों के मार्फत पाकिस्तान से हथियार एवं मादक पदार्थ पहुंचाए जाने और उससे उत्पन्न गंभीर प्रभावों का मुद्दा उन्होंने समय-समय पर उठाया है। राज्यपाल ने कहा कि मादक पदार्थ विद्यालयों तक पहुंच गया है। उन्होंने भगवंत मान सरकार से कहा कि यदि उसे इस बुराई को रोकने के लिए केंद्र से मदद की जरूरत है तो वह केंद्र से मदद मांगे।

राज्यपाल की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री था, मैं कहा करता था कि हर तीन दिन में एक ड्रोन आया करता है लेकिन आजकल तो प्रतिदिन तीन ड्रोन (सीमापार से) आते हैं। वे हथियार, जाली नोट और मादक पदार्थ गिराते हैं और यह अच्छी स्थिति नहीं है।’

पीएम और गृहमंत्री को भी सीएम रहते दी थी जानकारी

सिंह सितंबर 2021 में मुख्यमंत्री पद से अपनी इच्छा के विपरीत हटने के कुछ महीनों बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने यह विषय प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के संज्ञान में लाया था और कहा था कि हमें इससे कड़ाई से निपटना होगा।

जब उनसे इस खबर के बारे में पूछा गया कि वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की जगह ले सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।’

भगत कोश्यारी की जगह भेजे जाने के सवाल पर दिया यह जवाब

अमरिंदर ने कहा, ‘बस मीडिया के माध्यम से मुझे ऐसी बातें जानने को मिल रही हैं। पहले आपने (मीडिया ने) मुझे हिमाचल, बिहार… समेत पांच जगहों पर भेजा। दूसरा, मैंने प्रधानमंत्री के सामने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि वह जो भी सही समझते हैं, उसके लिए मैं तैयार हूं। मुझे जिस किसी रूप में (पद पर) जहां कहीं वह भेजना चाहें, मैं वहां जाने के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं।’

.


What do you think?

हनुमा विहारी की कलाई टूटी पर हिम्मत नहीं, एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे मैदान में, देखें VIDEO

 महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल योजना बंद नहीं की, बोले- गहलोत के मंत्री बीडी कल्ला