[ad_1]
नई दिल्ली: खुशी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी कपूर की तरह एक्टिंग को अपना करियर बनाया. उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘दि आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिलहाल, वे सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से ध्यान खींच रही हैं, जिसमें उन्होंने अपने प्यारे दोस्तों की प्यारी झलकियों के साथ अपने घर की कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें साझा की हैं.
23 साल एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में कपूर परिवार के छह पालतू कुत्ते स्विमिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘मेरा घर चिड़ियाघर बन गया है.’ उन्होंने इसके बाद एक सफेद दिल वाला इमोजी भी शेयर किया. बता दें कि खुशी को इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन (14 लाख) फॉलोअर्स हैं. एक अन्य तस्वीर में कुछ जानवरों को गर्मी की तपिश को मात देते हुए ठंडे पानी में नहाते और आनंद लेते हुए दिखाया गया है.
(फोटो साभार: Ians)
शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं खुशी कपूर
खुशी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और निर्माता बोनी कपूर की बेटी हैं. वे एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की छोटी बहन और एक्टर अनिल कपूर और संजय कपूर की भतीजी हैं. उनकी चचेरी बहनें सोनम कपूर और रिया कपूर हैं. एक्टर अर्जुन कपूर उनके सौतेले भाई हैं. उन्होंने 2016 में यूट्यूब की शॉर्ट फिल्म ‘भस्म हो: प्यार का तकरार’ के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने पिंकी कश्यप की भूमिका निभाई है. 2020 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘स्पीक अप’ से औपचारिक शुरुआत की.
(फोटो साभार: Instagram@khushi05k)
फिल्म ‘द आर्चीज’ से किया बॉलीवुड डेब्यू
खुशी 2023 में टीन म्यूजिकल कॉमेडी ‘द आर्चीज’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था, जो जोया अख्तर द्वारा निर्देशित थी. जोया अख्तर ने टाइगर बेबी फिल्म्स के तहत रीमा कागती और ग्राफिक इंडिया के तहत शरद देवराजन के साथ इसका सह-निर्माण किया था. यह फिल्म एक काल्पनिक रॉक बैंड ‘द आर्चीज’ का अडेप्टेशन है, जो साल 1960 के दशक के एनिमेटेड कार्टून में दिखाई दिया था. फिल्म में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति ‘डॉट’ सहगल और युवराज मेंडा हैं.
Tags: Khushi Kapoor
[ad_2]
खुशी कपूर का घर बना चिड़ियाघर, प्यारे दोस्तों की दिखाई झलक, शेयर की मनमोहक PHOTO