[ad_1]
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ का नया गाना हुआ रिलीज, प्यार और दर्द का बिखेरा रंग
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नादानियां’ को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के पहले गाने ‘इश्क में’ में लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा है, जिसके बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘गलतफहमी’ रिलीज हो चुका है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में इब्राहिम, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में दोनों लीड रोल दिखाई देंगे। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कैसा है फिल्म का दूसरा गाना
‘नादानियां’ फिल्म का दूसरा गाना ‘गलतफहमी’ 17 फरवरी को रिलीज किया जा चुका है। इस गाने को सोनी म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ये गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। गाने में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के टूटे दिलों की कहानी का एक हिस्सा दिखाया गया है, जिसमें दोनों के अलग होने से आपकी आखें में भी आंसू आ जाएंगे। फैंस इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। गाने पर एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये गाना सुन कर दिल खुश हो गया।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखी, ‘आप दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है। मुझसे फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है।’ एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये गाना बहुत अच्छा है। मैं बहुत देर से इसको सुन रहा हूं।’
कहा होगी फिल्म रिलीज
शौना गौतम ने ‘नादानियां’ फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। ‘नादानियां’ फिल्म में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। फिल्म में खुशी पिया नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। वहीं इब्राहिम भी एक मेहनती लड़के का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीजी होगी। गानों में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
[ad_2]
खुशी और इब्राहिम की फिल्म ‘नादानियां’ का नया गाना रिलीज, प्यार और दर्द का बिखेरा रंग – India TV Hindi