in

खुशखबरी: GST कट के कितनी सस्ती होंगी Royal Enfield की बुलेट.. यहां देखें कीमत Haryana News & Updates

खुशखबरी: GST कट के कितनी सस्ती होंगी Royal Enfield की बुलेट.. यहां देखें कीमत Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: केंद्र सरकार ने 350 सीसी और उससे कम की बाइकों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया है. अब 350 सीसी और उससे कम की बाइकों पर 28% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और बाइक खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा.

Local18

यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. ऐसे में दिवाली और साल के अंत में मिलने वाले डिस्काउंट के साथ बाइक की कीमतें और भी कम हो जाएंगी. लोगों के लिए यह सही समय है अपनी मनपसंद बाइक खरीदने का.

Local18

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की शोरूम कीमत करीब 1.73 लाख रुपये से शुरू होती है. जीएसटी घटने के बाद इसमें 10-12 हजार रुपये तक की सीधी बचत हो सकती है. यानी अब बुलेट खरीदना पहले से ज्यादा किफायती होगा.

Local18

बुलेट 350 अपने दमदार इंजन और सॉलिड बॉडी के लिए मशहूर है. इसमें 349 सीसी का इंजन मिलता है और यह औसतन 35-37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. शहर और हाइवे दोनों पर इसका परफॉर्मेंस संतुलित रहता है.

Local18

रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 की कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होती है. नए टैक्स रेट लागू होने के बाद इसमें करीब 15 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है. लंबे सफर के शौकीनों के लिए यह बाइक अब और सुलभ होगी.

Local18

मीटियोर 350 में भी वही 349 सीसी इंजन है. इसका माइलेज लगभग 35 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है. इसकी खासियत इसका आरामदायक सीट और लंबी दूरी पर स्मूद राइडिंग है जिस वजह से यह यूथ के बीच बेहद लोकप्रिय है.

Local18

सरकार के इस फैसले का फायदा सिर्फ रॉयल एनफील्ड ही नहीं बल्कि होंडा, हीरो, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइकों पर भी मिलेगा. 350 सीसी से कम की सभी मोटरसाइकिलें अब 18% जीएसटी के साथ सस्ती हो जाएंगी.

Local18

जीएसटी दरें कम होने से बाइक बाजार में बिक्री तेजी से बढ़ेगी. पहले टैक्स ज्यादा होने की वजह से लोग बाइक खरीदने से हिचकते थे. अब कीमतें घटने से ग्राहकों का रुझान बढ़ेगा और कंपनियों की सेल में भी उछाल आएगा.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

खुशखबरी: GST कट के कितनी सस्ती होंगी Royal Enfield की बुलेट.. यहां देखें कीमत

[ad_2]

Mass Russian attack sees smoke rising from Ukraine’s Cabinet of Ministers building  Today World News

Mass Russian attack sees smoke rising from Ukraine’s Cabinet of Ministers building Today World News