in

खुशखबरी! रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए फैसला – India TV Hindi Politics & News

खुशखबरी! रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए फैसला – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली: होली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में वे सभी लोग अपने-अपने घरों की ओर यात्रा की तैयारी में हैं, जो घर से दूर नौकरी या बिजनेस करते हैं। भारतीय रेलवे ने ऐसे यात्रियों को सहूलियत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। 

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 14 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

त्यौहारों पर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने पूरे भारत के प्रमुख स्थलों को जोड़ने वाली 14 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। होली के दौरान ट्रेन यात्रा की भारी मांग को समझते हुए, एससीआर ने इन विशेष सेवाओं की व्यवस्था की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री टिकट की कमी की परेशानी के बिना अपने प्रियजनों के साथ जश्न मना सकें। विशेष ट्रेनें मार्च 2025 में अलग-अलग तारीखों पर चलेंगी, जो चेरलापल्ली, शालीमार, संतरागाछी, जालना और पटना के मार्गों को कवर करेंगी।

 

इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को नलगोंडा, मिर्यालागुडा, नादिकुडे, सत्तेनापल्ले, गुंटूर, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लीगुडेम, राजमुंदरी, समालकोट, अनाकापल्ली, विजयनगरम, भुवनेश्वर, कटक और खड़गपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकना होगा। जालना और पटना के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए, ट्रेनें परतूर, सेलु, मनवाट रोड, परभणी, पूर्णा, अकोला, शेगांव, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, बक्सर, आरा और कई अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी। प्रत्येक विशेष ट्रेन में 2एसी, 3एसी, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों का मिश्रण होगा, जो सभी श्रेणियों के यात्रियों के लिए विकल्प सुनिश्चित करेगा।

#

इस रूट पर चलेंगी 36 स्पेशल ट्रेनें

राजकोट और महबूबनगर के बीच होली त्यौहार और ग्रीष्म ऋतु के लिए 36 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का फायदा लाखों यात्रियों को मिलेगा, जिससे वह अपनी यात्रा आसान कर पाएंगे।

Latest India News



[ad_2]
खुशखबरी! रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए फैसला – India TV Hindi

Hisar News: 72 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण, 3 में एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन  Latest Haryana News

Hisar News: 72 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण, 3 में एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन Latest Haryana News

Bhiwani News: दुष्कर्म पीड़िता के समर्थन में जन न्याय मोर्चा का लघु सचिवालय के बाहर दूसरे दिन भी जा रहा धरना Latest Haryana News

Bhiwani News: दुष्कर्म पीड़िता के समर्थन में जन न्याय मोर्चा का लघु सचिवालय के बाहर दूसरे दिन भी जा रहा धरना Latest Haryana News