
[ad_1]
Credit Line on UPI : आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के मकसद से अब भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अब स्माॅल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Bank) को लोन देने की इजाजत दे दी है. आरबीआई के इस फैसले गांव व कस्बों में छोटे उद्यमियों व व्यापारियों को भी किफायती ब्याज दर पर ऋण की सुविधा मिलेगी.
बैंक से जुड़ने लगेंगे नए ग्राहक
स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए ये एक अच्छी खबर है और यूपीआई के जरिए लोन मिलने (Credit Line on UPI) से इन बैंकों के लिए व्यवसाय के नए रास्ते खुलेंगे. एयू बैंक जैसे कई स्माॅल फाइनेंस बैंक (SFBs) पहले से ही क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन देने लगे हैं. इस आसान तरीके से अब नए ग्राहक भी बैंकों से जुड़ने लगेंगे.
वित्तीय सहायता मिलने में अब नहीं कोई झंझट
यूपीआई के जरिए लोन की सुविधा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी. इससे बैंक और कस्टमर के बीच लेनदेन भी काफी आसान हो जाता है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने के साथ समाज के उन वंचित समुदायों को भी जरूरत पड़ने पर वित्तीय सहायता की सुविधा मिलती है. ऐसे में इस सुविधा के चलते इन्हें छोटे स्तर पर अपना काम या व्यवसाय शुरू करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी, जिससे बाजार में वित्तीय गतिविधियों के साथ आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे. रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
इन व्यवसायियों को मिलेगी खूब मदद

भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंकों की एक ऐसी कैटेगरी है, जिसे बनाया ही इसलिए गया है ताकि ये छोटे व्यवसायियों, लघु और कुटीर उद्योगों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकें. ये बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित हैं. इन्हें आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त होता है.
Elon Musk: क्या सच में दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा सिंगापुर, टेस्ला सीईओ ने दे दी ‘वॉर्निंग’!
[ad_2]
खुशखबरी! आरबीआई ने किया बड़ा फैसला, अब यूपीआई के जरिए इन बैंकों से भी मिलेगा लोन