in

‘खुद पर संदेह करना’- वानखेड़े में CSK के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे रोहित शर्मा ने बताया फॉर्म में वापस आने का मंत्र – India TV Hindi Today Sports News

‘खुद पर संदेह करना’- वानखेड़े में CSK के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे रोहित शर्मा ने बताया फॉर्म में वापस आने का मंत्र – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
रोहित शर्मा

आईपीएल 2025 में 20 अप्रैल को दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई ने 9 विकेट से अपने नाम किया। MI की इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। रोहित जो इस मैच से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे उन्होंने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और छह छक्के शामिल रहे। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

रोहित ने बताया फॉर्म में वापसी का राज

रोहित जब POTM अवॉर्ड लेने पहुंचे तब उन्होंने ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वो खराब फॉर्म से बाहर निकले। रोहित ने कहा कि इतने लम्बे समय तक खराब फॉर्म से गुजरने के बाद अपने आप पर संदेह करना और अलग-अलग चीजें करना शुरू करना आसान है। उनके लिए सरल चीजें करना और स्पष्ट मानसिकता रखना महत्वपूर्ण था और उन्होंने वही किया। हिटमैन ने बताया कि वह इसी तरह खेलना चाहते हैं। जब भी गेंद उनके पाले में आ रही थी वह उस पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया।

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने पर बोले हिटमैन

रोहित ने इस बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर टीम उनको सीधे बल्लेबाजी के लिए भी बुलाए। हिटमैन ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बात की थी, लेकिन 2-3 ओवर से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि, जब आपने 17 ओवर तक फील्डिंग नहीं की हो तो यह आसान नहीं होता है। यही सोच है लेकिन अगर उनकी टीम चाहती है कि वह सीधे बल्लेबाजी के लिए आएं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

पूर्व कप्तान ने मुंबई की टीम को लेकर कहा कि उनकी टीम सही समय पर फॉर्म में वापस आई है, उन्होंने लगातार तीन मैच जीते हैं। अब उनकी कोशिश यही रहेगी कि आने वाले मैचों में भी वो इसी फॉर्म में बरकरार रखें और जीत दर्ज करें। बता दें कि रोहित इस मैच से पहले 6 मैचों में सिर्फ 82 रन बनाए थे। लेकिन उन्होंने सही समय पर अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है।

यह भी पढ़ें

CSK Qualification Scenario: इस सीजन 6 मैच हार चुकी है चेन्नई, अब कैसे करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई?

क्या खत्म हो गया CSK का सफर? Points Table में 5 टीमों के बराबर अंक, अब कौन मारेगा प्लेऑफ में एंट्री

Latest Cricket News



[ad_2]
‘खुद पर संदेह करना’- वानखेड़े में CSK के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे रोहित शर्मा ने बताया फॉर्म में वापस आने का मंत्र – India TV Hindi

Kyiv, half of Ukraine under air-raid alerts hours after one-day Russia ceasefire ends  Today World News

Kyiv, half of Ukraine under air-raid alerts hours after one-day Russia ceasefire ends Today World News

Charkhi Dadri News: 4,959 क्विंटल गेहूं व 8,050 क्विंटल सरसों की हुई उठान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 4,959 क्विंटल गेहूं व 8,050 क्विंटल सरसों की हुई उठान Latest Haryana News