in

‘खुदा का कहर नाज़ील हो…’ रमज़ान में पत्नी देवोलीना संग खेली होली, तो शहनवाज को लोग देने लगे बददुआएं Latest Entertainment News

‘खुदा का कहर नाज़ील हो…’ रमज़ान में पत्नी देवोलीना संग खेली होली, तो शहनवाज को लोग देने लगे बददुआएं Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज शेख संग होली को एन्जॉय किया. लेकिन कुछ लोगों को शहनवाज का होली खेलना रास नहीं आ रहा. उन्होंने रमजान के महीने में होली खेलने के लिए उन्हें ट्रोल किया और बददुआएं दी.

देवोलीना भट्टाचार्जी संग होली खेलते हुए शहवाज शेख. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena_assamiy)

हाइलाइट्स

  • देवोलीना ने पति शहनवाज संग होली मनाई.
  • रमजान में होली खेलने पर शहनवाज को ट्रोल किया गया.
  • फैंस ने देवोलीना और शहनवाज को होली की शुभकामनाएं दीं.

मुंबई. देवोलीना भट्टाचार्जी ने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की. शाहनवाज से शादी करने के लिए उन्हें ट्रोल किया गया. एक तो उन्होंने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की और दूसरा कलर कॉम्प्लेक्शन को लेकर. हालांकि, देवोलीना ने शहनवाज के सांवले रंग को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. इसके बाद, जब दोनों पेरेंट्स बने तब भी लोगों ने ट्रोल किया. देवोलीना और शहनवाज को हर त्योहार और इवेंट पर ट्रोल किया जाता है. इस बार होली खेलने की वजह शहनवाज पर नेटिजंस ने कमेंट कर रहे हैं.

देवोनलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. इन तस्वीरों में उन्होंने पति शहनवाज के साथ होली मनाते हुए देखा जा सका है. दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. एक-दो तस्वीरों में दोनों को बेबी के साथ भी देखा जा सकता है. लेकिन लोगों को यह रास नहीं आ रहा. रमजान के महीने में होली खेलने पर शहनवाज पर कमेंट कर रहे हैं.

#



[ad_2]
‘खुदा का कहर नाज़ील हो…’ रमज़ान में पत्नी देवोलीना संग खेली होली, तो शहनवाज को लोग देने लगे बददुआएं

#
Bomb targeting bus carrying security forces kills 5, wounds 10 in restive southwestern Pakistan Today World News

Bomb targeting bus carrying security forces kills 5, wounds 10 in restive southwestern Pakistan Today World News

विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी उछाल, 15.26 अरब डॉलर उछलकर 653.96 अरब डॉलर हो गया रिजर्व Business News & Hub

विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी उछाल, 15.26 अरब डॉलर उछलकर 653.96 अरब डॉलर हो गया रिजर्व Business News & Hub