{“_id”:”67a9696c6d1064d35c0bbf9a”,”slug”:”silver-medalist-power-lifter-shot-dead-with-five-bullets-in-sonipat-2025-02-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खिलाड़ी का कत्ल: पदक विजेता पावर लिफ्टर की पांच गोली मारकर हत्या… परिचित युवती के घर के बाहर इसलिए हुआ मर्डर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Silver medalist power lifter shot – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनीपत के प्रगति नगर में गली में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के रजत पदक और राज्य बेंच प्रेस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता 20 वर्षीय वंश की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वंश अपनी परिचित युवती के घर डाटा केबल लेने आया था।
Trending Videos
वंश ने युवती के पड़ोसी के घर के पास बाइक खड़ी कर दी थी। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पड़ोसी व उसके परिजनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से गांव सरगथल हाल ककरोई रोड स्थित विकास नगर निवासी वंश दूरस्थ शिक्षा निदेशालय से स्नातक की डिग्री कर रहे थे।
वह द्वितीय वर्ष के छात्र थे, साथ ही विकास नगर में ही दूध की डेयरी चलाते थे। वह बेंच प्रेस में राष्ट्रीय स्तर के पावर लिफ्टर थे। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रगति नगर में अपने साथ जिम करने वाली युवती के साथ घर गए थे।
बताया जा रहा है कि वह युवती के पास डाटा केबल लेने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक को युवती के घर के पास खड़ा किया था। इसी दौरान युवती के पड़ोस में रहने वाला कुलदीप कार लेकर वहां आ गया था। कार को पार्किंग करने के दौरान गली में खड़ी बाइक बाधा बन रही थी।
[ad_2]
खिलाड़ी का कत्ल: पदक विजेता पावर लिफ्टर की पांच गोली मारकर हत्या… परिचित युवती के घर के बाहर इसलिए हुआ मर्डर