in

खाली हो चुकी है हुड्डा की दुकानदारी : नायब सैनी Haryana Circle News

खाली हो चुकी है हुड्डा की दुकानदारी : नायब सैनी  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का नामांकन दा​खिल करवाते मुख्यमंत्री नायब सैनी। 

फतेहाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दुकानदारी खाली हो चुकी है। उनके पास सिर्फ झूठ बचा है। वही झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। साल 2004 से लेकर 2014 तक हुड्डा सत्ता में रहे। केंद्र में भी उनकी सरकार रही है। मगर, उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। लोगों ने अब मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार प्रदेश में बनेगी।

Trending Videos

मुख्यमंत्री बुधवार को फतेहाबाद हलके से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम का नामांकन भरवाने के बाद भूना मोड़ पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं, किसानों व गरीबों का शोषण किया है। भाजपा शासनकाल में युवाओं में बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरी लगने की उम्मीद जगी है। बिना रिश्वत दिए गरीब के बच्चे भी एचसीएस अधिकारी लग रहे हैं। कांग्रेस राज में युवाओं से नौकरी के नाम पर भारी भरकम पैसा वसूला जाता था। उन्होंने कहा कि दुड़ाराम गजब का आदमी है, जब तक काम नहीं करवा लेते, तब तक कुर्सी नहीं छोड़ने देते हैं।

फतेहाबाद के विकास की गति को रुकने नहीं देंगे : दुड़ाराम

भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कहा कि पिछले पांच साल में फतेहाबाद में शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। विकास की जो गति पिछले पांच साल में फतेहाबाद ने पकड़ी है, उसे हमें रुकने नहीं देना है, इसलिए सब मिलकर साथ चलेंगे।

जब भी भव्य सीएम के पास जाता है, तो दुड़ाराम पहले बैठे मिलते हैं : कुलदीप बिश्नोई

जनसभा में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह फतेहाबाद के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनका विधायक 24 घंटे उनके बीच में रहता है। जब भी भव्य मुख्यमंत्री से मिलने जाते हैं, तो दुड़ाराम पहले ही बैठे मिलते हैं। वह अपने हलके में विकास कार्य करवाने के लिए हर प्लेटफार्म पर पूरी लड़ाई लड़ते हैं।

सैनी दोबारा बनेंगे सीएम : बराला

नामांकन सभा में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि अगले चुनाव में फिर नायब सिंह सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है। भाजपा सरकार ने किसानों के लिए पिछली सरकारों से कहीं अधिक काम किए हैं, आज किसान खुशहाल हैं।

पहले तीन फाइल जमा करवाई, फिर सीएम के साथ एक फाइल और दी

भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम ने कार्यालय में हवन करने के बाद परिवार के सदस्यों व चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा के साथ जाकर एसडीएम कार्यालय में सुबह ही अपना नामांकन भर दिया। नामांकन में चार फाइल जमा होती है। दुड़ाराम ने तीन फाइल सुबह जमा करवा दी, जबकि एक फाइल सीएम के साथ जाकर बाद में जमा करवाई। नामांकन जनसभा में लोग सुबह 10 बजे ही पहुंच गए थे। मगर मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे पहुंचे। इस मौके पर चेयरमैन वेद फुलां, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, स्वामी सुमेधानंद, डॉ. अशोक तंवर, पूर्व मंत्री सुरजीत ज्याणाी, रणधीर पनिहार, सविता टूटेजा, अशोक जाखड़, भवानी सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

[ad_2]

जेजेपी नहीं भाजपा के साथ होगा कांग्रेस का मुकाबला : बृजेंद्र सिंह  haryanacircle.com

जेजेपी नहीं भाजपा के साथ होगा कांग्रेस का मुकाबला : बृजेंद्र सिंह haryanacircle.com

Sirsa News: पत्नी के चरित्र पर शक, चाकू से काटी कलाई Latest Haryana News

Sirsa News: पत्नी के चरित्र पर शक, चाकू से काटी कलाई Latest Haryana News