in

‘खाली पन्नों में कराए गए जबरन साइन, पिता को फंसाने की दी गई धमकी’- रान्या राव – India TV Hindi Politics & News

‘खाली पन्नों में कराए गए जबरन साइन, पिता को फंसाने की दी गई धमकी’- रान्या राव – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव ने जेल से राजस्व खुफिया निदेशालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG DRI) को चिट्ठी लिखी है। एक्ट्रेस राव ने झूठे केस में फंसाने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। 6 मार्च को जेल से ये चिट्ठी लिखी गई है। हालांकि, 7 मार्च को रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रान्या ने चिट्ठी में लिखी कोई बात नहीं दोहराई है। न ही रान्या के वकील ने रिमांड की सुनवाई के दौरान या बेल एप्लिकेशन पर सुनवाई के दौरान ऐसी किसी बात का जिक्र किया है।

खाली पन्नों में कराए गए जबरन साइन

इस चिट्ठी में रान्या राव ने कहा कि उसने सोने की स्मगलिंग नहीं की है। उसे फ्लाइट के अंदर से ही बिना कुछ बताए ले जाया गया और फिर इस केस में फंसा दिया गया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। 40 से ज्यादा टाइप किए हुए पन्नों और कुछ खाली पन्नों पर जबरन साइन लिए गए हैं।

पिता को केस में फंसाने की दी गई धमकी

रान्या ने अपनी चिट्ठी में बताया कि DRI की अधिकारी ने धमकी दी कि अगर साइन नहीं किए तो पिता का नाम भी इस केस से जोड़ दिया जाएगा। रान्या ने आरोप लगाया कि 3 मार्च की शाम को अरेस्ट करने के बाद अगले दिन जज के सामने पेश करने तक उसे सोने नहीं दिया गया।

किसी और पैसेंजर को बचाने के लिए उसे फंसाया गया

इस चिट्ठी में रान्या ने आरोप लगाया कि किसी और पैसेंजर को बचाने के लिए दिल्ली से आए एक अधिकारी ने उसे फंसा दिया।

राव की जमानत याचिका खारिज

बता दें कि आर्थिक अपराधों से संबंधित एक विशेष अदालत ने सोना तस्करी की आरोपी कन्नड एक्ट्रेस ​​रान्या राव की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। मामले के दूसरे आरोपी तरुण राजू को जांच जारी रहने तक 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीजीपी रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या फिलहाल यहां परप्पाना अग्रहारा जेल में बंद हैं। 

जानिए क्या है एक्ट्रेस रान्या राव पर आरोप

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12. 56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की थीं। अधिकारियों ने बताया था कि बाद में उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई। 

#

Latest India News



[ad_2]
‘खाली पन्नों में कराए गए जबरन साइन, पिता को फंसाने की दी गई धमकी’- रान्या राव – India TV Hindi

#
पंजाब में 1000 मॉर्डन आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे:  100 करोड़ का बजट मंजूर , प्रत्येक पर 10 लाख का आएगा खर्च, फर्नीचर भी रहेगा आकर्षक – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 1000 मॉर्डन आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे: 100 करोड़ का बजट मंजूर , प्रत्येक पर 10 लाख का आएगा खर्च, फर्नीचर भी रहेगा आकर्षक – Punjab News Chandigarh News Updates

क्या पेशाब से भी पता चलता है ब्लड प्रेशर का लेवल? जान लीजिए जवाब Health Updates

क्या पेशाब से भी पता चलता है ब्लड प्रेशर का लेवल? जान लीजिए जवाब Health Updates