in

खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पिता नजरबंद: वीडियो जारी कर बोले-कौमी इंसाफ मोर्चे में जाने से रोका, पैतृक गांव में भारी फोर्स तैनात – Amritsar News Chandigarh News Updates

खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पिता नजरबंद:  वीडियो जारी कर बोले-कौमी इंसाफ मोर्चे में जाने से रोका, पैतृक गांव में भारी फोर्स तैनात – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

MP अमृतपाल सिंह के घर के बाहर तैनात की गई भारी फोर्स।

वारिस पंजाब दे के मुखी और सांसद अमृतपाल सिंह के माता पिता ने बीते दिन ऐलान किया कि वो अपनी आवाज उठाने के लिए एक नई पार्टी बनाएंगे। जिसके तीन दिन बाद यानी आज मंगलवार को उन्हें पंजाब पुलिस ने घर के अंदर नजरबंद कर दिया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार माघ

.

अमृतपाल सिंह के पिता को नजरबंद करने के बाद उनके द्वारा जारी किया गया वीडियो।

अमृतपाल के पिता बोले- लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश

अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा- कौमी इंसाफ मोर्चा का दूसरा साल है, वहां पर बहुत बड़ा समागम हो रहा है। हमें उसमें शामिल होना था, लेकिन कल रात से ही पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव की घेराबंदी की जा रही है, गांव में भी आतंक का माहौल बनाया जा रहा है। लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।

भगवंत मान सरकार लोगों को अपना गुस्सा जाहिर करने का अधिकार देकर लोकतंत्र को खत्म कर रही है। पंजाब सरकार उनसे वो भी छीन रही है, ये बहुत ही शर्मनाक बात है और इसलिए सभी को इस बात का नोटिस लेना चाहिए कि जब भी कोई लोग एक साथ आते हैं एक साझा मुद्दे पर उन्हें रोका नहीं जाना चाहिए।

सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय न्याय मोर्चा तक पहुंच कर उनका समर्थन करें तथा जेल में बंद हमारे सिंहों के अधिकारों की रक्षा करें।

सांसद के घर के बाहर तैनात की गई फोर्स।

सांसद के घर के बाहर तैनात की गई फोर्स।

गोल्डन टैंपल पहुंच कर किया था नई पार्टी बनाने का ऐलान

हालांकि फिलहाल अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह को क्यों नजरबंद किया गया, इस पर कोई भी स्पष्ट बयान पुलिस द्वारा नहीं दिया गया है। बता दें कि आवाज ए पंजाब की चौथी सालगिरह पर अमृपाल सिंह का परिवार गोल्डन टेंपल माथा टेकने और अरदास करने पहुंचा था।

गोल्डन टेंपल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के साथ नतमस्तक होने का बाद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा था कि पंजाब के लोग राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक तौर पर बेहद नाजुक हालातों से गुजर रहे हैं। इसीलिए उन्होंने अरदास की है कि वो एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उन्होंने सारी संगत का पहले सुझाव लिया था और गुरु साहिब से आज्ञा ली है।

हो सकता है पंजाब का सीएम बदल दिया जाए

अमृतपाल के पिता ने बीते दिनों श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) में माथा टेकने के बाद कहा था कि दिल्ली बैठे नेता जो चाहते हैं वो कर रहे हैं। हो सकता है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी बदल दिया जाए, फिर चाहे उनकी सेहत का ही बहाना क्यों न लगाया जाए।

अमृतपाल सिंह की माता पंजाब की जवानी को बचाने के लिए ही पार्टी बनाने का ऐलान किया गया है, क्योंकि अगर पंजाब की जवानी बचेगी तो ही संविधान और एजेंडे बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों की पार्टी होगी ओर जात पात से ऊपर उठकर काम किया जाएगा।

[ad_2]
खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल के पिता नजरबंद: वीडियो जारी कर बोले-कौमी इंसाफ मोर्चे में जाने से रोका, पैतृक गांव में भारी फोर्स तैनात – Amritsar News

बडगाम और नगरोटा सीटों के लिए होगा उपचुनाव का ऐलान! फरवरी में मतदान की संभावना Politics & News

बडगाम और नगरोटा सीटों के लिए होगा उपचुनाव का ऐलान! फरवरी में मतदान की संभावना Politics & News

Bhiwani News: धुंध के कारण एक घंटा देरी से चली गोरखधाम एक्सप्रेस Latest Haryana News

Bhiwani News: धुंध के कारण एक घंटा देरी से चली गोरखधाम एक्सप्रेस Latest Haryana News