in

खांसी के साथ खून आना कैंसर का ही नहीं है लक्षण, हो सकती है ये दिक्कत Health Updates

खांसी के साथ खून आना कैंसर का ही नहीं है लक्षण, हो सकती है ये दिक्कत Health Updates

[ad_1]

Cough with Blood Symptoms: आप खांसते हैं और अचानक मुंह से खून निकलता है. एक पल को सब थम जाता है दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है किकहीं ये कैंसर तो नहीं?” जैसे ही किसी को खांसी के साथ खून आता है, डर और घबराहट लगने लगती है. लोग खुद ही फैसला कर लेते हैं कि, ये फेफड़ों का कैंसर है. लेकिन क्या ये हमेशा सच होता है?

इस मसले पर सर्जन डॉ. हर्षवर्धन पुरी का कहना है कि, खांसी में खून आना यानी हेमोप्टाइसिस का कारण हो सकता है और हर बार इसका मतलब कैंसर नहीं होता. यह कई तरह की सांस संबंधी बीमारियों, संक्रमणों या ब्लड वेसेल्स की समस्या का भी संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़े- ब्रेन हैमरेज होने के कितने देर तक जिंदा रहता है इंसान, जानें सबसे पहले क्या करें

क्या है हेमोप्टाइसिस?

हेमोप्टाइसिस एक चिकित्सा स्थिति है जिसमें खांसी करते समय खून या खून मिला बलगम निकलता है. यह खून हल्के लाल रंग से लेकर गहरे रंग का हो सकता है. कभी-कभी ये मात्रा बेहद कम होती है, तो कभी काफी ज्यादा.

क्या ये कैंसर का संकेत है?

डॉ. हर्षवर्धन पुरी बताते हैं कि, हर मरीज में यह जरूरी नहीं कि कैंसर ही वजह हो. यह कई अन्य कारणों से भी हो सकता है.

हेमोप्टाइसिस के अन्य कारण

टीबी: भारत में हेमोप्टाइसिस के सबसे आम कारणों में से एक

ब्रोंकाइटिस: लंबे समय तक चलने वाली सूजन भी बलगम में खून ला सकती है

निमोनिया: फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर खून आ सकता है

ब्रोंकैक्टेसिस: फेफड़ों की पुरानी बीमारी जिसमें एयरवेज फैल जाते हैं और खून आने लगता है

फेफड़ों में चोट या ब्लड वेसल का फटना

फंगल इंफेक्शन या हार्ट से जुड़ी समस्याएं

कब बनता है यह खतरनाक?

  • अगर खून की मात्रा ज्यादा हो
  • बार-बार खांसी में खून आए
  • वजन घटने लगे
  • सांस लेने में तकलीफ हो
  • बुखार लंबे समय तक बना रहे

खांसी में खून आना निश्चित रूप से एक गंभीर संकेत हो सकता है, लेकिन इसका मतलब हर बार कैंसर नहीं होता. इसलिए घबराएं नहीं, बल्कि जागरूक बनें. शरीर के संकेतों को नजरअंदाज न करें, क्योंकि सही समय पर उठाया गया कदम जिंदगी की दिशा बदल सकता है.

ये भी पढ़ें: जरा-सा कुछ लगते ही निकल जाती है चीख, जानें किस बीमारी से पैरों में होती है यह तकलीफ

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
खांसी के साथ खून आना कैंसर का ही नहीं है लक्षण, हो सकती है ये दिक्कत

Rohtak News: शिविर में बुजुर्गों के जोड़ों की जांच की गई  Latest Haryana News

Rohtak News: शिविर में बुजुर्गों के जोड़ों की जांच की गई Latest Haryana News

Mike Waltz to face grilling over Signal chat at Senate hearing for U.N. role Today World News

Mike Waltz to face grilling over Signal chat at Senate hearing for U.N. role Today World News