in

खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना Today Tech News

खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना Today Tech News

[ad_1]

भारतीय मार्केट में Apple iPhone का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है और लोग आईफोन खरीदने के लिए पैसे जमा करते हैं। हालांकि, प्रो मॉडल्स महंगे होने के चलते ज्यादातर ग्राहकों की पहुंच से दूर हैं। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड iPhone खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किसी और का खरीदा iPhone अगर आपको अच्छी वैल्यू दे रहा हो और सस्ता मिल रहा हो तो उसे खरीदने में कोई बुराई नहीं है, बस नीचे बताई जा रहीं बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बैटरी हेल्थ चेक करना जरूरी

पुराना आईफोन खरीदते वक्त उसकी बैटरी हेल्थ जरूर चेक करें। अक्सर वक्त बीतने के साथ बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है और फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है। आईफोन की बैटरी सेटिंग्स में जाने के बाद आपको दिख जाता है कि बैटरी हेल्थ कितनी है। अगर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से ज्यादा है तो डिवाइस खरीदना बेहतर रहेगा।

सावधान! ये टाइप करने की गलती मत करना, तुरंत क्रैश हो जाएगा आपका iPhone

चेक करें डिवाइस का IMEI नंबर

आप किसी भी ऐपल ओरिजनल डिवाइस को खरीदने के बाद उसका सीरियल नंबर चेक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप सेकेंड हैंड डिवाइस खरीदने जा रहे हैं तो ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सीरियल नंबर या IMEI एंटर करने के बाद चेक कर सकेंगे कि डिवाइस ओरिजनल है या नहीं। ऐसा करना बेहद जरूरी है।

डिवाइस की हालत पर दें ध्यान

आप जो भी iPhone खरीदने जा रहे हैं, उसके बटन से लेकर कैमरा और फेस ID तक जरूर चेक करें। कई बार इस तरह की दिक्कतें डिवाइस खरीदने के बाद देखने को मिलती हैं। इसके अलावा अगर बॉडी या डिस्प्ले पर स्क्रैच हैं तो आप डिस्काउंट की मांग कर सकते हैं। आईफोन की हालत अच्छे से जरूर चेक कर लें।

iPhone यूजर्स की मौज! 6 महीने के लिए Apple Music सब्सक्रिप्शन एकदम FREE

बदला तो नहीं गया डिस्प्ले या बैटरी

सेकेंड-हैंड डिवाइस खरीदने से पहले ही कन्फर्म कर लें कि उसका डिस्प्ले या बैटरी बदली तो नहीं गई है। अगर बैटरी बदली गई है तो सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ लेवल नहीं दिखेगा। इसी तरह थर्ड-पार्टी डिस्प्ले में True Tone फीचर ठीक से काम नहीं करता है। इस तरह के इंडिकेटर्स पर ध्यान देना जरूरी है।

साथ में एक्सेसरीज हैं या नहीं

आपको याद दिला दें, iPhone के साथ पहले इयरफोन्स से लेकर चार्जिंग एडॉप्टर सभी मिलते थे। ऐसे में अगर आप पुराना आईफोन मॉडल खरीद रहे हैं तो उसके साथ मिलने वाले एक्सेसरीज मौजूद हैं या नहीं। आप जेन्युइन एक्सेसरीज की मांग कर सकते हैं और इस तरह पैसों की बचत हो सकती है।

[ad_2]
खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड Apple iPhone? ये पांच बातें भूलने की गलती मत करना

कुम्भ मेला 2025 के लिए Railway की जोरदार तैयारी, प्रयागराज के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें – India TV Hindi Business News & Hub

कुम्भ मेला 2025 के लिए Railway की जोरदार तैयारी, प्रयागराज के लिए चलेंगी इतनी ट्रेनें – India TV Hindi Business News & Hub

‘Ibbani Tabbida Ileyali’: Romantic drama from Rakshit Shetty’s banner gets release date Latest Entertainment News

‘Ibbani Tabbida Ileyali’: Romantic drama from Rakshit Shetty’s banner gets release date Latest Entertainment News