in

खरीदना है बेहतरीन सेल्फी लेने वाला स्मार्टफोन तो इन मॉडल्स को कर सकते हैं चेक! कीमत 15 हजार रुप Today Tech News

खरीदना है बेहतरीन सेल्फी लेने वाला स्मार्टफोन तो इन मॉडल्स को कर सकते हैं चेक! कीमत 15 हजार रुप Today Tech News

[ad_1]

Smartphones Under 15K: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो शानदार सेल्फी ले सके और बजट में भी फिट बैठे तो जून 2025 में आपके पास कई शानदार विकल्प हैं. ये स्मार्टफोन्स न केवल फ्रंट कैमरा परफॉर्मेंस में दमदार हैं बल्कि डेली यूज़ और कंटेंट क्रिएशन के लिए भी एकदम परफेक्ट हैं. वीडियो कॉलिंग हो या सोशल मीडिया के लिए सेल्फी ये फोन्स हर काम में शानदार साबित हो सकते हैं.

Redmi 14C

इस फोन में 6.88 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ 120Hz का स्मूद रिफ्रेश रेट है. इसमें MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट दिया गया है. रियर कैमरा में 50MP मेन सेंसर और वाइड एंगल लेंस शामिल हैं. 13MP का फ्रंट कैमरा साधारण उपयोग और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए अच्छा विकल्प है. इस फोन की कीमत 9499 रुपये है.

Samsung Galaxy M16

Samsung Galaxy M16 में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से चलता है. कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. 13MP का फ्रंट कैमरा स्किन टोन और डिटेल को नेचुरल तरीके से कैप्चर करता है. इस फोन को आप 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vivo T4x

इस डिवाइस में 6.72 इंच की डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जो मल्टीटास्किंग में बेहतर परफॉर्म करता है. पीछे 50MP का कैमरा है और सामने 8MP का AI सपोर्टेड सेल्फी कैमरा है, जो ब्यूटी मोड के साथ सोशल मीडिया के लिए बेहतरीन शॉट्स लेता है. फोन की कीमत 13,999 रुपये है.

iQOO Z10x

iQOO Z10x में 6.72 इंच की डिस्प्ले और Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है. इसका 50MP रियर कैमरा शानदार फोटोज लेता है. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है, जो नेचुरल लाइट में ग्रुप और सिंगल सेल्फी दोनों को अच्छी क्वालिटी में कैप्चर करता है. इस फोन को खरीदने के लिए आपको 13,846 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Poco M7 Pro

अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं, तो Poco M7 Pro आपके लिए शानदार ऑप्शन है. इसमें 20MP का हाई-क्वालिटी फ्रंट कैमरा है. 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन देखने में भी प्रीमियम लगता है. 50MP का बैक कैमरा भी अच्छी फोटोग्राफी करता है. इसे आप 12,999 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत से मार खाने के बाद तुर्की के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! इस खतरनाक हथियार की मांगी भीख, जानें कैसे रोकेगा हमला

[ad_2]
खरीदना है बेहतरीन सेल्फी लेने वाला स्मार्टफोन तो इन मॉडल्स को कर सकते हैं चेक! कीमत 15 हजार रुप

ये हैं कोलन कैंसर के 5 बेहद कॉमन सिग्नल, गलती से भी मत कर देना इग्नोर Health Updates

ये हैं कोलन कैंसर के 5 बेहद कॉमन सिग्नल, गलती से भी मत कर देना इग्नोर Health Updates

CERT-In ने Google Chrome और Android यूजर्स के लिए जारी की हाई-रिस्क सिक्योरिटी चेतावनी Today Tech News

CERT-In ने Google Chrome और Android यूजर्स के लिए जारी की हाई-रिस्क सिक्योरिटी चेतावनी Today Tech News