खराब फसलों का तत्काल मुआवजा मिले : पूर्व मंत्री ग्रोवर


रोहतक। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश नांदल और जिलाध्यक्ष भाजपा अजय बंसल के साथ बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। उन्होंने ब्राह्मणवास, चमारियां, जिन्दराण आदि कई गांव के खेतों में पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उनका दुख-दर्द साझा किया। पूर्व मंत्री ने मौके पर ही जिले के संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर फसलों का फीडबैक दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह गांव वार रिपोर्ट तैयार करें। ग्रोवर और नांदल ने किसानों को आश्वस्त किया कि फसलों को हुए नुकसान के संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि अपनी-अपनी खराब फसलों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर डालें ताकि प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा मिले। कहा कि बेमौसम बारिश ने बड़ी मार की है। कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती। इस बार खेतों में अच्छी फसल की पैदावार थी, लेकिन बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा मिलेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सतीश मुदगिल, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश बिसला, सुनील फोगाट, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी समेत कई सरपंच, पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

.


What do you think?

Rohtak News: एनएच-152 डी पर काम कर रहे श्रमिकों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

Rohtak News: निगम के रिकॉर्ड में खाली प्लाट, धरातल पर चल रहे कोचिंग सेंटर और पीजी