in

खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के नेटवर्क में लौट रहे यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News

खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के नेटवर्क में लौट रहे यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
BSNL No Service

BSNL पिछले कुछ महीनों से चर्चा में बना हुआ है। जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद लाखों की संख्यां में यूजर्स ने BSNL के नेटवर्क में अपना नंबर पोर्ट कराया था। इसकी मुख्य वजह सरकारी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान Airtel, Jio और Vi के मुकाबले 40 से 60 प्रतिशत तक सस्ते हैं। BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले यूजर्स एक बार फिर से अपने पुराने ऑपरेटर्स में स्विच कर रहे हैं। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी की खराब नेटवर्क क्वालिटी की वजह से परेशान थे।

MNP कराने वाले यूजर्स की वापसी

MNP के नियमों के मुताबिक, अगर कोई यूजर अपना टेलीकॉम ऑपरेटर बदलता है तो वो 90 दिन के बाद ही नए या फिर से पुराने ऑपरेटर्स में वापस जा सकता है। जुलाई में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले ज्यादातर यूजर्स 90 दिन पूरा होने के बाद अपने पुराने टेलीकॉम ऑपरेटर में वापस आ गए हैं। TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने पिछले तीन महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। इनमें से ज्यादातर यूजर्स MNP यानी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का इस्तेमाल करके BSNL के नेटवर्क के साथ जुड़े थे।

खराब नेटवर्क ने कराया बंटाधार

2000 के दशक में BSNL के पास सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स थे। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के कनेक्शन आसानी से उपलब्ध होने की वजह से बीएसएनएल के यूजर्स धीरे-धीरे कम होते गए। BSNL की 4G सर्विस नहीं होने की वजह से कनेक्टिविटी की दिक्कत होने लगी और कुछ टेलीकॉम सर्किल को छोड़ दिया जाए तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स 2 से 4 प्रतिशत ही हैं। हालांकि, सरकार ने इस साल BSNL को रिवाइव करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड देने की घोषणा की है।

कंपनी ने नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का फैसला किया है। अब तक 50 हजार से ज्यादा नए 4G टावर लगा दिए गए हैं। इसके बावजूद भी यूजर्स को नेटवर्क कनेक्टिवटी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से BSNL के नेटवर्क में पोर्ट कराने वाले यूजर्स भी अपने पुराने नेटवर्क में वापस हो रहे हैं। IIFL सिक्योरिटीज द्वारा 6 दिसंबर को रिलीज किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, गावों और छोटे शहरों में रहने वाले ज्यादातर यूजर्स पुराने ऑपरेटर्स में वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – BSNL के इस 84 दिन वाले सस्ते प्लान के आगे Airtel, Jio भरेंगे पानी, मिलेगा 252GB डेटा समेत बहुत कुछ



[ad_2]
खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के नेटवर्क में लौट रहे यूजर्स – India TV Hindi

क्या दिमाग के अंदर होता है ब्लैक बॉक्स, जान लें इसका काम Health Updates

क्या दिमाग के अंदर होता है ब्लैक बॉक्स, जान लें इसका काम Health Updates

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी:  भारत-पाक मैच दुबई में; 2026 का टी-20 वर्ल्ड कप मैच कोलंबो में खेलेंगी दोनों टीमें Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में ही होगी: भारत-पाक मैच दुबई में; 2026 का टी-20 वर्ल्ड कप मैच कोलंबो में खेलेंगी दोनों टीमें Today Sports News