in

खरड़ में अनमोल-गगन मान के गुमशुदा होने के पोस्टर लगे: AAP की विधायक, यूथ कांग्रेस के नेताओं ने चिपकाए; लोग बोले- कोई सुनवाई नहीं करता – Mohali News Chandigarh News Updates

खरड़ में अनमोल-गगन मान के गुमशुदा होने के पोस्टर लगे:  AAP की विधायक, यूथ कांग्रेस के नेताओं ने चिपकाए; लोग बोले- कोई सुनवाई नहीं करता – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

खरड़ विधानसभा हलका कुराली में विधायक अनमोल गगन मान के गुमशुदा होने के पोस्ट लगे।

पंजाब की पूर्व मंत्री और मोहाली के खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान के अब इलाके में गुमशुदगी के पोस्टर लगे हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा यह पोस्टर लगाए गए हैं। उनका आरोप है कि इलाके में विधायक ने कोई भी विकास का काम नहीं किया है। इस वजह से लोग बहुत ज्यादा प

.

उन्होंने बताया कि वैसे तो विधायक सड़कों पर जेसीबी लेकर घूमते नजर आते हैं, लेकिन जहां जेसीबी की जरूरत है, वहां पर उन्होंने कोई विकास का काम नहीं करवाया है। हालांकि अभी तक इस मामले में विधायक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

आम आदमी पार्टी विधायक अनमोल गगन मान

लोगों ने पैसे खर्च कर बनाए हैं घर

इस मौके दीपक वर्मा, जनरल सेक्रेटरी पंजाब यूथ कांग्रेस ने बताया कि, यह कुराली की मेन एंट्रेस है, जिसे बडाली रोड कहते हैं। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी में 5 से 7 साल से काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं, लेकिन इलाके की सड़क की हालत काफी खराब है। इसी तरह राजकुमार ने बताया कि उनके इलाके में गली की हालत काफी खस्ता है।

जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है। इस मौके जब पूछा गया कि यह काम तो पार्षद के होते हैं, तो क्या आपने कभी अपने पार्षद को इस बारे में बताया? तो उनका जवाब था कि पार्षद फोन नहीं उठाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके यहां जागरण था, लोगों ने खुद सीवरेज को ठीक करवाया। कोई सुनवाई नहीं होती है।

लोगों ने बताया कि हमने लाखों रुपये के लोन लेकर घर लिए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जहां तक कॉलोनियों अवैध पर एक्शन की बात की, तो डीलरों पर एक्शन करो। इसमें आम लोगों का क्या कसूर है? उन्होंने कहा कि मजबूरी में लोगों ने यह राह चुनी है।

इलाके में विकास न होने से विधायक के खिलाफ इकट्‌ठे हुए लोग।

इलाके में विकास न होने से विधायक के खिलाफ इकट्‌ठे हुए लोग।

लुधियाना में भी लगे थे पोस्टर

इससे पहले इस तरह का मामला लुधियाना में भी आया था, जब कांग्रेस के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के गुमशुदा के पोस्टर बीजेपी के नेताओं ने लगवा दिए थे। इसके बाद वड़िंग ने कहा कि उनकी पॉजिटिविटी देखिए, भाई उन्हें खोज रहा था और वह मिलने खुद आ गए।

[ad_2]
खरड़ में अनमोल-गगन मान के गुमशुदा होने के पोस्टर लगे: AAP की विधायक, यूथ कांग्रेस के नेताओं ने चिपकाए; लोग बोले- कोई सुनवाई नहीं करता – Mohali News

“सिद्धारमैया देशभक्त हैं या गद्दार…”, कर्नाटक CM के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार – India TV Hindi Politics & News

“सिद्धारमैया देशभक्त हैं या गद्दार…”, कर्नाटक CM के बयान पर निशिकांत दुबे का पलटवार – India TV Hindi Politics & News

बीमारी से बचाव तक, इनोवेशन और रिसर्च से कैसे भारत में बदल रहा है स्वास्थ्य सेवा का भविष्य? Health Updates

बीमारी से बचाव तक, इनोवेशन और रिसर्च से कैसे भारत में बदल रहा है स्वास्थ्य सेवा का भविष्य? Health Updates