in

खन्ना में एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार: हथियार बरामद करने जा रही थी टीम, बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली – Khanna News Chandigarh News Updates

खन्ना में एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार:  हथियार बरामद करने जा रही थी टीम, बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली – Khanna News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी दबोचा।

खन्ना के समराला में आज (मंगलवार) सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी।

.

इस दौरान उसने छिपाई हुई पिस्तौल निकाली और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को समराला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ था यह मामला

कुछ दिन पहले हेडों में एक वारदात हुई थी। बदमाश तीन बाइक सवार मजदूरों पर फायरिंग कर उनकी बाइक छीन ले गए। इस हमले में एक मजदूर की कमर में दो गोलियां लगी थीं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

इस दौरान मोरिंडा से दो पहले बदमाशों को पकड़ा। एक बदमाश को वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करवाने के लिए पुलिस को मौके पर ले गया। इस दौरान उसने छिपाकर रखी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने तुरंत उसे वहीं दबोच लिया।

पुलिस ने बताई यह कहानी

एसपी पवनजीत चौधरी ने बताया कि एक आरोपी अमृतसर और दूसरा सोहाना का है। इनकी उम्र 20 साल है। आज तड़के तीन बजे सतनाम सिंह को पिस्तौल बरामदगी के लिए बोंदली के ईट भट्ठे के पास लेकर गए थे। वहां पिस्तौल बरामद कर लिया गया।

एसएचओ पवित्र सिंह के हाथ में पकड़ा यह पिस्तौल सतनाम सिंह ने छीनने की कोशिश की तो झड़प में गोली चलकर सतनाम सिंह के पांव में लगी। एसएचओ को चोटें लगीं लेकिन पुलिस पार्टी ने सतनाम सिंह को पकड़ लिया।

[ad_2]
खन्ना में एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार: हथियार बरामद करने जा रही थी टीम, बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली – Khanna News

ट्रम्प ने हार्वर्ड की .2 अरब की फंडिंग रोकी:  यूनिवर्सिटी के गवर्नेंस और एडमिशन प्रोसेस पर कंट्रोल चाहते थे ट्रम्प, मांग खारिज होने पर एक्शन लिया Today World News

ट्रम्प ने हार्वर्ड की $2.2 अरब की फंडिंग रोकी: यूनिवर्सिटी के गवर्नेंस और एडमिशन प्रोसेस पर कंट्रोल चाहते थे ट्रम्प, मांग खारिज होने पर एक्शन लिया Today World News

एक्ट्रेस श्री लीला जैसा कर्वी फिगर पाने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी लाइफस्टाइल Health Updates

एक्ट्रेस श्री लीला जैसा कर्वी फिगर पाने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी लाइफस्टाइल Health Updates