[ad_1]
Ind vs Eng Test Series Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचौं की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस दौरे के लिए लिए 18 खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है. लेकिन इस लिस्ट में उन तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं हैं, जिन्होंने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से योगदान दिया है.
टेस्ट टीम में नहीं हुआ शमी का सेलेक्शन
भारतीय टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं दी गई है. बीसीसीआई के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत आगरकर के मुताबिक शमी सबसे ज्यादा ओवरों वाले इस फॉर्मेट में फिट नहीं बैठते हैं. बीसीसीआई के मेडिकल पैनल ने शमी को फिटनेस के बारे में सेलेक्शन कमेटी को बताया था. अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोहम्मग शमी फिट नहीं है और अभी इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का वर्क लोड मैनेज नहीं कर सकते. मेडिकल टीम ने हमें बताया है कि शमी की बॉडी रेड-बॉल क्रिकेट के प्रेशर को हैंडल नहीं कर सकती.
पुजारा-रहाणे को भी नहीं मिला मौका
भारत की नई टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी शामिल नहीं किया गया है. पुजारा आखिरी बार जून, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में नजर आए थे. उस मैच में पुजारा ने दोनों इनिंग में मिलाकर 41 रन बनाए थे. इस मैच के बाद से ही करीब दो साल से पुजारा भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं अजिंक्य रहाणो को जुलाई, 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से टीम में जगह नहीं मिली है.
भारत की टीम में किसे मिला मौका
भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया है. शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, करुण नायर,शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें
IPL 2025 में एक मैच के लिए बदला RCB का कप्तान? रजत पाटीदार क्यों बैठे हैं बाहर; यहां जानें
[ad_2]
खत्म हो गया इन 3 दिग्गजों का टेस्ट करियर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं मिल

