in

खतरों के खिलाड़ी में डर का सामना करेगी ‘हरियाणवी शकीरा’? BB का भी रह चुकी है हिस्सा – India TV Hindi Latest Entertainment News

खतरों के खिलाड़ी में डर का सामना करेगी ‘हरियाणवी शकीरा’? BB का भी रह चुकी है हिस्सा – India TV Hindi Latest Entertainment News
#

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
गोरी नागोरी।

बिग बॉस 18 के बाद अब कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर स्टंट रियेलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का दर्शकों के बीच इंतजार शुरू हो गया है। रोहित शेट्टी द्वारा होस्टेड शो के नए सीजन को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी बज बना हुआ है। दर्शक ये जानने को बेताब हैं कि शो के इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट अपने डर का सामना करते नजर आने वाले हैं। इस बीच शो के लिए जिसका नाम सामने आया है, उसने फैंस की बेताबी बढ़ा दी है।

खतरों के खिलाड़ी के लिए हरियाणवी शकीरा की चर्चा

रोहित शेट्टी के शो के लिए ‘हरियाणवी शकीरा’ यानी हरियाणवी डांस क्वीन गोरी नागोरी का नाम भी चर्चा में है। ऐसी चर्चाएं हैं कि हरियाणवी डांसर खतरों के खिलाड़ी में खतरों से खेलती नजर आएंगी। हालांकि, ना तो अब तक मेकर्स की ओर से उनके नाम की आधिकारिक पुष्टी की गई है और ना ही गोरी नागोरी की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन आया है। लेकिन, ऐसी चर्चाएं हैं कि मेकर्स ने गोरी नागोरी से खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन को लेकर संपर्क किया है।

#

बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं गोरी नागोरी

बता दें, इससे पहले गोरी नागोरी बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। हरियाणवी डांसर बिग बॉस के सीजन 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाईं। अब उनका नाम खतरों के खिलाड़ी को लेकर चर्चा में है। गोरी नागोरी अपने डांस को लेकर काफी चर्चित हैं। जब भी उनका कोई नया वीडियो आता है, सोशल मीडिया पर मिनटों में आग की तरह फैल जाता है। हालांकि, वह इस शो में नजर आएंगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।

इन नामों की भी है चर्चा

गोरी नागोरी के अलावा खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अन्य जो नाम चर्चा में हैं, उनमें मनीषा रानी, कृशाल आहूजा, गुल्की जोशी, अविनाश मिश्रा, भाविका शर्मा, ईशा सिंह जैसे अन्य टीवी कलाकार शामिल हैं। बता दें रोहित शेट्टी का शो महीने जून में टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।



[ad_2]
खतरों के खिलाड़ी में डर का सामना करेगी ‘हरियाणवी शकीरा’? BB का भी रह चुकी है हिस्सा – India TV Hindi

इंजमाम उल हक़ ने भारत के खिलाफ उगला जहर! सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की अपील! Today Sports News

इंजमाम उल हक़ ने भारत के खिलाफ उगला जहर! सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की अपील! Today Sports News

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा:  इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया; यानसन-मुल्डर को 3-3 विकेट, रासी-क्लासन की फिफ्टी Today Sports News

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा: इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया; यानसन-मुल्डर को 3-3 विकेट, रासी-क्लासन की फिफ्टी Today Sports News