in

खंड स्तरीय प्रतियोगिता : 400 मीटर दौड़ में रुपाणा खुर्द की किरण बनी सर्वश्रेष्ठ धावक Latest Haryana News

खंड स्तरीय प्रतियोगिता : 400 मीटर दौड़ में रुपाणा खुर्द की किरण बनी सर्वश्रेष्ठ धावक Latest Haryana News

[ad_1]


प्रतियोगिता में भाग लेती हुईं महिलाएं।   संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

चोपटा। खंड के गांव लुदेसर में महिला एवं बाल विकास की तरफ से महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, साइकिल दौड़, 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता करवाई गई। गांव कुम्हारिया की संगीता म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में खंड स्तर पर रही प्रथम रही। 400 मीटर दौड़ में किरण ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ सुदेश कुमारी ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

सुदेश कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखती। प्रतियोगिता में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना ही सबसे बड़ी जीत होती है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। सुपरवाइजर सुशीला कंबोज ने बताया कि सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से महिलाओं व किशोरियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया है। इस मौके पर बृजलाल नाथूसरी, सुपरवाइजर अनु, सुनेना, दीपिका, नीतू, किरण, सुनीता, सेवक दास, हनुमान, सुनीता व अन्य महिला वर्कर मौजूद रहीं।

::::::::::::::::::::::

इस प्रकार रहे परिणाम

– म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कुम्हारिया की संगीता प्रथम, कुकड़थाना की सीमा द्वितीय और मोडिया खेड़ा की सीता तृतीय स्थान पर रही।

– 300 मीटर रेस में दीपिका कैरांवाली प्रथम, संतोष मोडिया खेड़ा द्वितीय और भागवंती रामपुरा ढिल्लों तृतीय रही।

– 400 मीटर दौड़ में किरण रुपाणा खुर्द प्रथम, पूजा रुपाना द्वितीय और सलोनी रूपावास तृतीय स्थान पर रही।

– साइकिल रेस में कृष्णा बकरियांवाली प्रथम, नेहा कुम्हारिया द्वितीय और परवीना शक्कर मंदोरी तृतीय स्थान पर रही।

– डिस्कस थ्रो में सरोज जमाल प्रथम, मंजू रानी खेड़ी द्वितीय तथा कृष्णा हंजीरा तृतीय स्थान पर रही।

[ad_2]
खंड स्तरीय प्रतियोगिता : 400 मीटर दौड़ में रुपाणा खुर्द की किरण बनी सर्वश्रेष्ठ धावक

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप:  UPI से दोगुना पैसा भेज सकेंगे, कारें महंगी होंगी; 2025 के 13 बड़े बदलाव Today World News

पुराने फोन पर नहीं चलेगा वॉट्सएप: UPI से दोगुना पैसा भेज सकेंगे, कारें महंगी होंगी; 2025 के 13 बड़े बदलाव Today World News

चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक किया:  कई वर्कस्टेशन में सेंध लगाकर डॉक्यूमेंट हासिल किए; दिसंबर की शुरुआत में हुआ था साइबर अटैक Today World News

चीनी हैकर्स ने US ट्रेजरी डिपार्टमेंट को हैक किया: कई वर्कस्टेशन में सेंध लगाकर डॉक्यूमेंट हासिल किए; दिसंबर की शुरुआत में हुआ था साइबर अटैक Today World News