in

क्वालीफायर-1 में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI, दो मैच विनर्स की हो सकती है वापसी Today Sports News

क्वालीफायर-1 में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI, दो मैच विनर्स की हो सकती है वापसी Today Sports News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 29 मई से होगी। सबसे पहले क्वालीफायर 1 खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। इसी वजह से वो लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रही। ऐसे में पंजाब और बेंगलुरु की नजरें इस मैच को जीतकर फाइनल में एंट्री करने की होगी। इस बीच आइए हम आपको बताते हैं कि इस क्वालीफायर मैच के लिए RCB की संभावित प्लेइंग XI क्या होगी।

#

दो धाकड़ प्लेयर्स की हो सकती है प्लेइंग XI में वापसी

लीग स्टेज के आखिरी कुछ मुकाबलों में RCB की टीम कुछ प्लेयर्स के चोटिल होने की वजह से टेंशन में थी। लेकिन LSG के खिलाफ आखिरी लीग मैच के टॉस के दौरान जितेश शर्मा ने कहा था कि अगले मैच में वह बाकी टीम को सरप्राइज देंगे। उनके पास एक फुल स्ट्रेंथ टीम होगी। इसका मतलब है कि पहले क्वालीफायर मैच के लिए टीम में जोश हेजलवुड और टिम डेविड की वापसी हो सकती है। ये दोनों ही प्लेयर्स चोटिल होने की वजह से आखिरी कुछ लीग मैच में नहीं खेल पाए थे। अगर ये दोनों वापसी करते हैं तो फिर यहां से RCB की टीम और भी मजबूत हो जाएगी।

क्या कप्तानी करते हुए दिखेंगे रजत पाटीदार?

RCB के लिए एक चिंता ये भी होगी कि इस मैच में कप्तानी कौन करेगा। दरअसल रेगुलर कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड होने की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं। वह सिर्फ बैटिंग करने के लिए आते हैं। उसके अलावा वह फिल्ड से दूर रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि पाटीदार पूरी तरह फिट होकर इस अहम मुक़ाबले में खेलने के लिए उतरते हैं या नहीं।

विराट कोहली कर रहे हैं RCB के लिए शानदार प्रदर्शन

इसके अलावा RCB उन्हीं प्लेयर्स को मौका देगी जो लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग XI में मौजूद थे। उनके लिए सबसे अच्छी बात ये है कि विराट कोहली इस पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं और वह इस वक्त RCB के टॉप रन स्कोरर भी हैं। वह अब प्लेऑफ स्टेज में भी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें

‘आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते’- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान

पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, RCB के इस खिलाड़ी को मिली जगह

Latest Cricket News



[ad_2]
क्वालीफायर-1 में कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग XI, दो मैच विनर्स की हो सकती है वापसी

‘बॉर्डर 2’  का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर Latest Entertainment News

‘बॉर्डर 2’ का सामने आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दिखेगा सनी देओल का ये आइकॉनिक सीन, डटकर देंगे दुश्मनों को टक्कर Latest Entertainment News

म्यूचुअल फंड में निवेश के कितने साल बाद 1 लाख 10 लाख बन जाएगा, 15% रिटर्न के हिसाब से समझिए Business News & Hub

म्यूचुअल फंड में निवेश के कितने साल बाद 1 लाख 10 लाख बन जाएगा, 15% रिटर्न के हिसाब से समझिए Business News & Hub