in

क्वाड देशों की सख्त चेतावनी से बौखलाया चीन, दक्षिण चीन सागर को लेकर दिया जवाब – India TV Hindi Today World News

क्वाड देशों की सख्त चेतावनी से बौखलाया चीन, दक्षिण चीन सागर को लेकर दिया जवाब – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका में ट्रंप सरकार के पदभार संभालने के बाद वाशिंगटन में क्वाड की पहली बैठक के दौरान भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी को लेकर सख्त संयुक्त बयान जारी किया तो इससे बीजिंग भड़क गया। चीन के विदेश मंत्रालय ने क्वाड के संयुक्त बयान को खारिज करते हुए दक्षिण चीन सागर पर अपने दावे को बिलकुल सही करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस क्षेत्र में बीजिंग की गतिविधियों पूरी तरह से वैध और उचित हैं। चीन का कहना है कि क्वाड का इस्तेमाल किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाने के लिए नहीं होना चाहिए।

क्वाड ने क्या दिया था संयुक्त संदेश

क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों – भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका शामिल हैं। इन सभी देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी किया था, जिसमें बलपूर्वक यथास्थिति को बदलने की कोशिश करने वाली किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। साथ ही दक्षिण चीन सागर में चीन की दादागिरी को गलत ठहराया। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग और जापान के विदेश मंत्री इवाया ताकेशी के साथ शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप में अपनी पहली बहुपक्षीय बैठक की मेजबानी की थी। क्वाड देशों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘हमारे चार राष्ट्र इस बात पर कायम हैं कि समुद्री क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कानून, आर्थिक अवसर, शांति, स्थिरता और सुरक्षा, हिंद प्रशांत के लोगों के विकास और समृद्धि का आधार हैं। हम बलपूर्वक या जबरदस्ती यथास्थिति को बदलने की कोशिश करने वाली किसी भी एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हैं।’’ ‘‘हम बढ़ते खतरों के मद्देनजर क्षेत्रीय समुद्री, आर्थिक और प्रौद्योगिकी सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दुनिया की भलाई के लिए है क्वाड

क्वाड देशों ने ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत’ को मजबूत करने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की, जहां कानून का शासन, लोकतांत्रिक मूल्य, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखा जाता है और उसकी रक्षा की जाती है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, जयशंकर ने कहा कि बैठक ने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अनिश्चित और अस्थिर दुनिया में, ‘क्वाड’ दुनिया भर की भलाई के लिए एक ताकत बना रहेगा। उन्होंने कहा ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक ट्रंप प्रशासन की शुरुआत के कुछ घंटों के भीतर हुई।’ इस दौरान व्यापक सोच, एजेंडे को गहरा करने और हमारे सहयोग को तेज करने के महत्व पर सहमति बनी। (भाषा)

Latest World News



[ad_2]
क्वाड देशों की सख्त चेतावनी से बौखलाया चीन, दक्षिण चीन सागर को लेकर दिया जवाब – India TV Hindi

Hisar News: प्रॉपर्टी डीलर से परेशान बुजुर्ग ने फंदा लगाकर दी जान  Latest Haryana News

Hisar News: प्रॉपर्टी डीलर से परेशान बुजुर्ग ने फंदा लगाकर दी जान Latest Haryana News

Hisar News: पहले दिन पकड़े दस बेसहारा गोवंश, गोशाला भेजे  Latest Haryana News

Hisar News: पहले दिन पकड़े दस बेसहारा गोवंश, गोशाला भेजे Latest Haryana News