in

क्लासरूम में फोन ले जाने पर लग गया बैन, यहां लिया गया कड़ा फैसला, इस दिन से होगा लागू Today Tech News

क्लासरूम में फोन ले जाने पर लग गया बैन, यहां लिया गया कड़ा फैसला, इस दिन से होगा लागू Today Tech News

[ad_1]

स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स के बीच बढ़ती स्मार्टफोन की लत चिंताजनक होती जा रही है. इसे देखते हुए कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया ने टीनएजर्स के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था. अब दक्षिण कोरिया ने भी ऐसा फैसला लेते हुए क्लासरूम में मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस ले जाने पर रोक लगा दी है. यह फैसला पूरे देश के स्कूलों में लागू होगा. यहां के नेताओं का कहना है कि युवाओं के बीच सोशल मीडिया की लत बड़े संकट का रूप ले रही है. 

अगले साल से लागू हो जाएगा फैसला

बुधवार को दक्षिण कोरिया की संसद से पारित हुआ यह फैसला अगले साल मार्च से लागू हो जाएगा. इस नियम का प्रस्ताव लाने वाले नेता चो जुंग-हुन ने बताया कि बच्चे देर रात तक इंस्टाग्राम और टिकटॉक चलाते रहते हैं. हर सुबह उनकी आंखें लाल होती है और वो रात को 2-3 बजे तक इंस्टाग्राम पर रहते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड में भी ऐसे फैसले लागू किए जा चुके हैं. नीदरलैंड में फैसले के बाद छात्रों के फोकस में सुधार आया है.

छात्रों में देखी गईं ये परेशानियां

दक्षिण कोरिया की 98 प्रतिशत आबादी के पास स्मार्टफोन है और यहां की करीब 99 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है. पिछले साल यहां के शिक्षा मंत्रालय ने एक सर्वे किया था. इसमें मिडल और हाई स्कूल के 37 प्रतिशत छात्रों ने बताया कि सोशल मीडिया उनके दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 22 प्रतिशत छात्रों ने कहा कि जब वो सोशल मीडिया एक्सेस नहीं करते हैं तो उन्हें एंग्जायटी होने लगती है. इसके चलते कई स्कूलों में पहले से ही स्मार्टफोन्स पर रोक लगी हुई थी और अब यह नियम पूरे देश के स्कूलों में लागू हो गया है. हालांकि, दिव्यांग बच्चों को इस नियम में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं है.

ये भी पढ़ें-

कैमरा और परफॉर्मेंस समेत सारी चीजों में iPhone 16 से कितना अलग होगा iPhone 17? यहां पढ़ें सारी जानकारी

[ad_2]
क्लासरूम में फोन ले जाने पर लग गया बैन, यहां लिया गया कड़ा फैसला, इस दिन से होगा लागू

मोदी-जिनपिंग 31 अगस्त को मिलेंगे, द्विपक्षीय बातचीत होगी:  एक साल में दूसरी मुलाकात; 7 साल बाद चीन जाएंगे भारतीय PM Today World News

मोदी-जिनपिंग 31 अगस्त को मिलेंगे, द्विपक्षीय बातचीत होगी: एक साल में दूसरी मुलाकात; 7 साल बाद चीन जाएंगे भारतीय PM Today World News

सुनिधि चौहान ने स्टेज पर लगाई आग, ‘अल्लाह दुहाई है…’ गाने पर सबको थिरकने पर किया मजबूर  Latest Entertainment News

सुनिधि चौहान ने स्टेज पर लगाई आग, ‘अल्लाह दुहाई है…’ गाने पर सबको थिरकने पर किया मजबूर Latest Entertainment News