क्रॉस वोटिंग करने वाली शोभारानी BJP से निष्कासित, अगले हफ्ते थाम सकती है कांग्रेस का हाथ


जयपुर:राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाली धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा को अब बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उल्लेखनीय है कि चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर बीजेपी केंद्रीय अनुशासन समिति ने शोभारानी को 10 जून को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। शोभारानी को पार्टी को अपना जवाब 19 जून तक देना था, लेकिन उनकी ओर से जवाब देने के बजाए प्रेसनोट जारी किया गया, जिसमें उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी के लगाए आरोप लगाया है। इधर पार्टी की अनुशासन समिति ने तय समय सीमा से पहले ही उन्हें निष्कासन पत्र सौंप दिया है। पार्टी ने शोभारानी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि आपने नोटिस का जवाब तो दिया नहीं, बल्कि 11 जून को प्रेस नोट में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अनर्गल बातें कही हैं, लिहाजा समिति आपके प्रेसनोट को ही जवाब मानते हुए आपकी सदस्यता रद्द करती है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी की अनुशासन समिति की ओर से भेजे गए पत्र में जहां शोभारानी को पार्टी से निष्कासित करने के संबंध में जानकारी दी है। वहीं समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनुशासन की सीमा के उल्लंघन पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अलग से की जाएगी।

क्या कहना है शोभारानी का….
उल्लेखनीय है कि धौलपुर विधायक शोभारानी ने पार्टी और बड़े नेताओं के खिलाफ प्रेसनोट जारी कर बगावती तेवर दिखा दिए हैं। शोभारानी ने बड़े नेताओं पर वादाखिलाफी करने के आरोप लगाए है। शोभारानी ने कहना है कि किसी भी नेता का वजूद उनके कार्यकर्ताओं से होता है, इसलिए हमारे कार्यकर्ताओं ने निर्णय किया है कि वे खुद ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं, जिसके राष्ट्रीय नेता ही अपने प्रत्याशियों को हराने का काम करें।

Weather news : अगले तीन राजस्थान में मेहरबान रहेंगे मेघ, जानिए किन जिलों में होगी बारिश

अगले सप्ताह तक कांग्रेस में शामिल हो सकती है शोभारानी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शोभारानी सत्तारूढ़ कांग्रेस के काफी लंबे समय से संपर्क में है। निर्दलीय विधायक सुभाष चंद्रा के बजाए कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में वोट करने वाली शोभारानी अब जल्द कांग्रेस ज्वाइन कर सकती है। बताया जा रहा है कि शोभारानी अगले सप्ताह कांग्रेस का हाथ थामेंगी। इसके लिए शोभारानी की बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा से बातचीत चल रही है, जिसमें अंतिम मुहर लग चुकी है। सीएम गहलोत के दिल्ली से लौटने के बाद शोभारानी की कांग्रेस में ज्वाइनिंग हो सकती है।

क्रॉस वोटिंग कर BJP को दगा देने वाली विधायक पर एक्शन, पति के जेल के जाने के बाद MLA बनीं शोभारानी कौन ?

भरतपुर संभाग में बीजेपी की अकेली विधायक
उल्लेखनीय है कि बसपा विधायक और अपने पति बीएल कुशवाहा के जेल जाने के बाद उपचुनाव जीत राजनीति में आई शोभारानी भरतपुर संभाग में अकेली बीजेपी विधायक रही है। पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस का दबदबा होने के बावजूद बीजेपी की लाज बचाने में शोभारानी का यहां बड़ा योगदान रहा था। बता दें कि पूर्वी राजस्थान के सातों जिलों में कांग्रेस के कुल 30 विधायक हैं।

पानी के लिए 300 KM की पदयात्रा… सीएम गहलोत ने मुलाकात में क्या कहा, पाली की नगर सभापति रेखा भाटी ने बताया

.


What do you think?

गिरफ्तारी पर अड़े किसानों ने आदमपुर तहसीलदार कार्यालय व बालसमंद पुलिस चौकी को कब्जाया

चोरी के डर से अलमारी से निकाल बेड में रखे गहने, वहां से भी ले गए चोर