in

क्रैश हो गया शेयर मार्केट, निफ्टी-सेंसेक्स सब टूट गए…ये 3 बड़े कारण हैं जिम्मेदार Business News & Hub

क्रैश हो गया शेयर मार्केट, निफ्टी-सेंसेक्स सब टूट गए…ये 3 बड़े कारण हैं जिम्मेदार Business News & Hub

[ad_1]

Stock Market Crash: फरवरी महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. सुबह के कारोबार में ही निफ्टी 50 और सेंसेक्स में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 50 ने जहां, 22,433 के निचले स्तर पर शुरुआत की और फिर 22,120 के इंट्राडे लो को छूते हुए 400 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखाई.

#

वहीं, सेंसेक्स ने 74,201 के स्तर पर शुरुआत की और फिर 73,173 के इंट्राडे लो को छूते हुए 1,400 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की. बैंक निफ्टी भी 48,437 के निचले स्तर पर खुला और फिर 48,078 के इंट्राडे लो को छूते हुए 1.30 फीसदी तक लुढ़क गया.

हर तरफ बिकवाली का कोहराम

आज की बिकवाली सिर्फ फ्रंटलाइन इंडेक्स तक सीमित नहीं रही. बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3.40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई, जबकि बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

पतंजलि फूड्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, दीपक फर्टिलाइजर्स और रेडिंगटन जैसे शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे. हालांकि, केईआई इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस, पॉलीकैब इंडिया, आईईएक्स, आरआर केबल और कोल इंडिया जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई.

दोपहर 1 बजे तक 81 बीएसई-लिस्टेड शेयर अपर सर्किट में पहुंच गए, जबकि 460 शेयर लोअर सर्किट में लॉक रहे. इसी दौरान 46 शेयरों ने 52-हफ्ते का उच्च स्तर छुआ, जबकि 817 शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए.

इन तीन वजहों से क्रैश हुआ शेयर मार्केट

पहली वजह GDP डेटा

दरअसल, आज शाम को दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी होने वाले हैं. निवेशकों को लगता है कि भारत की अर्थव्यवस्था इस तिमाही में फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. लेकिन आर्थिक विकास की धीमी गति, कमजोर कमाई की गति और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया है. सितंबर के अंत में रिकॉर्ड ऊंचाई से बाजार 14 फीसदी नीचे गिर चुका है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

NSDL के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी निवेशकों ने 2025 में अब तक भारतीय शेयरों में 1,13,721 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. फरवरी में, एफआईआई ने भारतीय इक्विटी में 47,349 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि डीआईआई ने शुद्ध रूप से 52,544 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

आईटी स्टॉक्स पर भारी दबाव

एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई, जिसमें MSCI एशिया एक्स-जापान इंडेक्स 1.21 फीसदी गिर गया. यह गिरावट वॉल स्ट्रीट पर एनविडिया के कमजोर नतीजों के बाद आई है. एनविडिया की कमाई रिपोर्ट के बाद एआई स्टॉक्स में भी बिकवाली हुई, जिसमें “मैग्निफिशेंट सेवन” मेगा-कैप कंपनियां भी शामिल हैं. खबर लिखने तक निफ्टी आईटी इंडेक्स 3.2 फीसदी गिरा, जिसमें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा और एम्फैसिस जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा नुकसान में रहीं, जो 4.5 फीसदी तक गिर गईं.

इसके अलावा, ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 4 मार्च से लागू होगा. इसके अलावा, उन्होंने चीनी सामान पर 10 फीसदी टैरिफ भी लगाया और यूरोपीय संघ से आने वाली खेप पर 25 फीसदी टैरिफ का वादा दोहराया. इस वजह से भी बाजार पर दबाव दिखा.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की वजह से कंगाल हो गए Bitcoin के निवेशक, ऑलटाइम हाई से 25 फीसदी नीचे आ गई कीमत

[ad_2]
क्रैश हो गया शेयर मार्केट, निफ्टी-सेंसेक्स सब टूट गए…ये 3 बड़े कारण हैं जिम्मेदार

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स:  इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आने वाली है Latest Entertainment News

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं पेरेंट्स: इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कहा- हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आने वाली है Latest Entertainment News

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News

Pope reaches two-week mark at hospital with pneumonia, doctors suggest he’s overcome the worst Today World News