in

क्रैश डाइट करने के 6 बड़े नुकसान, जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे Health Updates

क्रैश डाइट करने के 6 बड़े नुकसान, जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे Health Updates

[ad_1]

एनर्जी लेवल में भारी गिरावट: क्रैश डाइट करने से शरीर को पर्याप्त कैलोरी और पोषण नहीं मिलता, जिससे एनर्जी लेवल गिर जाता है. आप हर समय थका-थका महसूस करते हैं और कोई भी काम करने में मन नहीं लगता.

मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है: जब शरीर को पर्याप्त खाना नहीं मिलता तो वह

मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है: जब शरीर को पर्याप्त खाना नहीं मिलता तो वह “सेव मोड” में चला जाता है और मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इससे वजन घटने की प्रक्रिया और मुश्किल हो जाती है.

हार्मोनल असंतुलन: एक्स्ट्रीम डाइटिंग से शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं और मूड स्विंग्स जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

हार्मोनल असंतुलन: एक्स्ट्रीम डाइटिंग से शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है, जिससे महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं और मूड स्विंग्स जैसी परेशानियां हो सकती हैं.

इम्यून सिस्टम कमजोर होता है: जब शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता, तो इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. इससे बार-बार बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है और संक्रमण जल्दी पकड़ लेते हैं.

इम्यून सिस्टम कमजोर होता है: जब शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिलता, तो इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. इससे बार-बार बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है और संक्रमण जल्दी पकड़ लेते हैं.

मांसपेशियों में दिक्कत:  वजन तेजी से कम होता तो है, लेकिन फैट के साथ-साथ मांसपेशियां भी गलने लगती हैं. इससे बॉडी स्ट्रेंथ कम होती है और शरीर कमजोर महसूस करने लगता है.

मांसपेशियों में दिक्कत: वजन तेजी से कम होता तो है, लेकिन फैट के साथ-साथ मांसपेशियां भी गलने लगती हैं. इससे बॉडी स्ट्रेंथ कम होती है और शरीर कमजोर महसूस करने लगता है.

वजन दोबारा बढ़ने का खतरा: क्रैश डाइट से जो वजन कम होता है, वो लंबे समय तक टिकता नहीं. जैसे ही आप नॉर्मल खाना शुरू करते हैं, वजन दोगुनी तेजी से वापस आ सकता है.

वजन दोबारा बढ़ने का खतरा: क्रैश डाइट से जो वजन कम होता है, वो लंबे समय तक टिकता नहीं. जैसे ही आप नॉर्मल खाना शुरू करते हैं, वजन दोगुनी तेजी से वापस आ सकता है.

Published at : 28 Jul 2025 06:01 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
क्रैश डाइट करने के 6 बड़े नुकसान, जान लेंगे तो कभी नहीं करेंगे

आजादी रेवड़ियों के बदले नहीं, बेटों को फासीं चढ़ाकर ली:  सीएम मान बोले-यह आजादी के सर्टिफिकेट देने लग पड़े, इनका मरा है कोई – Punjab News Chandigarh News Updates

आजादी रेवड़ियों के बदले नहीं, बेटों को फासीं चढ़ाकर ली: सीएम मान बोले-यह आजादी के सर्टिफिकेट देने लग पड़े, इनका मरा है कोई – Punjab News Chandigarh News Updates

क्रेडिट कार्ड बिल नही चुका पा रहे भारतीय:  बकाया राशि 44% बढ़कर ₹33,886 करोड़ पहुंची, एक साल पहले ये ₹23,475 करोड़ थी Business News & Hub

क्रेडिट कार्ड बिल नही चुका पा रहे भारतीय: बकाया राशि 44% बढ़कर ₹33,886 करोड़ पहुंची, एक साल पहले ये ₹23,475 करोड़ थी Business News & Hub