in

क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं: कंधा चोटिल हुआ; एटकिंसन बोले- चोट ठीक नहीं लग रही Today Sports News

क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं:  कंधा चोटिल हुआ; एटकिंसन बोले- चोट ठीक नहीं लग रही Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम को झटका लगा। टीम के पेसर क्रिस वोक्स इंजर्ड हो गए और वे अब कंधे की चोट के कारण बचे हुए मैच से बाहर हो सकते हैं।

मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उनके मैदान पर उतरने को लेकर अंतिम फैसला करेगी।

57वें ओवर में चोटिल हुए वोक्स वोक्स को यह चोट पहले दिन भारत की पहली पारी के 57वें ओवर में लगी। मिड-ऑफ पर फिल्डिंग कर रहे वोक्स ने बाउंड्री पर ड्राइव लगाया और चौका बचाने में कामयाब रहे। लेकिन चौका बचाने के दौरान वे अजीब तरह से गिरे और कंधा चोटिल कर बैठे। तभी इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस दौड़कर मैदान आए और चोट की जांच की। इसके बाद वे बाएं हाथ को एक अपने जंपर की स्लिंग में बांधकर मेडिकल जांच के लिए मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वोक्स को स्कैन के लिए ले जाया गया।

वोक्स को यह चोट पहले दिन भारत की पहली पारी के 57वें ओवर में लगी। वे मिड-ऑफ पर चौका बचाने में कंधा चोटिल करा बैठे।

वोक्स को यह चोट पहले दिन भारत की पहली पारी के 57वें ओवर में लगी। वे मिड-ऑफ पर चौका बचाने में कंधा चोटिल करा बैठे।

स्कैन के लिए फिजियो बेन डेविस के साथ मैदान से बाहर जाते वोक्स।

स्कैन के लिए फिजियो बेन डेविस के साथ मैदान से बाहर जाते वोक्स।

देखने से तो यह ठीक नहीं लग रहा- एटकिंसन पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लिश पेसर गस एटकिंसन ने कहा, मुझे चोट के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं पता है, लेकिन देखने से तो यह ठीक नहीं लग रहा है। यह सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है, तो यह दुखद होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह गंभीर न हो। उन्हें टीम का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

भारत के खिलाफ इस सीरीज में वोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों की 9 पारियों में 11 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/84 रहा है।

क्या कहते हैं नियम? ICC के नियमों के मुताबिक, बैटिंग या बॉलिंग रिप्लेसमेंट तभी मिलता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) लगी हो। यदि किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगे और वह उलझन, चक्कर या धुंधला दिखाई देने की शिकायत करे, तब उसे कन्कशन सब्स्टीट्यूट दिया जा सकता है। उस स्थिति में समान भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है। वोक्स को सिर में नहीं, कंधे में चोट लगी है, इसलिए इंग्लैंड को न तो उनका बॉलिंग सब्स्टीट्यूट मिलेगा, न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट। ऐसे में वोक्स की जगह जो प्लेयर मैदान पर आएगा वो सिर्फ फिल्डिंग कर सकता है, ना ही बैटिंग करेगा और ना ही बॉलिंग।

—————————

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

IND vs ENG पांचवां टेस्ट:भारत ने पहले दिन 6 विकेट गंवाए

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को इंग्लैंड के स्टैंड-इन कैप्टन ओली पोप ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बॉलर्स के लिए मददगार पिच पर भारत ने पहले दिन 204 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। साई सुदर्शन 38 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट से बाहर हो सकते हैं: कंधा चोटिल हुआ; एटकिंसन बोले- चोट ठीक नहीं लग रही

Charkhi-Dadri: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सभी बाउट लड़ीं शानदार, स्वर्ण पदक जीत लाईं रचना परमार  Latest Haryana News

Charkhi-Dadri: विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सभी बाउट लड़ीं शानदार, स्वर्ण पदक जीत लाईं रचना परमार Latest Haryana News

दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत:  देश में उत्पादन की शर्त पर डील चाहता है; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था Today World News

दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत: देश में उत्पादन की शर्त पर डील चाहता है; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था Today World News