in

क्रिस ब्रॉड बोले-भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है: पूर्व मैच रेफरी ने कहा- स्लो-ओवर रेट का जुर्माना लगाने से मना किया था Today Sports News

क्रिस ब्रॉड बोले-भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है:  पूर्व मैच रेफरी ने कहा- स्लो-ओवर रेट का जुर्माना लगाने से मना किया था Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री के साथ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (दाहिने)।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आरोप लगाया है कि भारत अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर कब्जा कर चुका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, एक बार जब मैं भारत के मैच में रेफरी था, तब मुझे उन पर स्लो-ओवर रेट का जुर्माना लगाने से मना किया गया था।

क्रिस ब्रॉड ने 2024 में मैच रेफरी के पद से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि ICC ने उन्हें आगे काम करने का मौका नहीं दिया। ब्रॉड ने 2003 से 2024 तक 622 मैच में बतौर रेफरी काम किया है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के साथ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (बाएं से पहले)।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के साथ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड (बाएं से पहले)।

सारा पैसा भारत के पास- ब्रॉड पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने कहा, जब तक विंस वैन डेर बिजल ICC अंपायर मैनेजर थे, तब तक हमें सपोर्ट मिलता था क्योंकि वे खुद क्रिकेट बैकग्राउंड से थे। लेकिन उनके जाने के बाद मैनेजमेंट कमजोर हो गया। अब सारा पैसा भारत के पास है और उसने ICC को अपने कब्जे में ले लिया है। मुझे खुशी है कि मैं अब इस सिस्टम का हिस्सा नहीं हूं, क्योंकि अब यह पहले से कहीं ज्यादा राजनीतिक हो गया है।

‘कुछ समय निकाल लो क्योंकि ये भारत है’ क्रिस ब्रॉड ने आगे कहा, भारत एक मैच में तीन-चार ओवर पीछे था, इसलिए जुर्माना लगना तय था। तभी मुझे फोन आया और कहा गया, थोड़ा नरमी दिखाओ, कुछ समय निकाल लो क्योंकि ये भारत है। इसके बाद मैच में हमें कुछ समय जोड़ना पड़ा ताकि ओवर-रेट जुर्माने की सीमा से नीचे आ जाए। अगले ही मैच में फिर वही हुआ। सौरव गांगुली ने किसी की बात नहीं मानी। तब मैंने फोन करके पूछा- अब क्या करूं? तो जवाब मिला- अब कर दो जुर्माना।

कौन है क्रिस ब्रॉड क्रिस ब्रॉड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता हैं। 2023 में एशेज सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर पर एक मीम शेयर करने के बाद ICC ने उन्हें फटकार लगाई थी। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि क्या यही वजह थी कि ICC ने उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया। ब्रॉड ने कहा कि ICC में अब बहुत राजनीति हो गई है और वे खुश हैं कि अब उसका हिस्सा नहीं हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्रिस ब्रॉड बोले-भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है: पूर्व मैच रेफरी ने कहा- स्लो-ओवर रेट का जुर्माना लगाने से मना किया था

बड़ी खबर: आठवें वेतन आयोग को मिली केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, खत्म हुआ 10 महीने का इंतजार Business News & Hub

बड़ी खबर: आठवें वेतन आयोग को मिली केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी, खत्म हुआ 10 महीने का इंतजार Business News & Hub

ड्रीम-11 ने 11 देशों में गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया:  यहां बिना पैसे वाले गेम ऑफर कर रही कंपनी; मनी बेस्ड गेमिंग पर बैन का असर Business News & Hub

ड्रीम-11 ने 11 देशों में गेमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया: यहां बिना पैसे वाले गेम ऑफर कर रही कंपनी; मनी बेस्ड गेमिंग पर बैन का असर Business News & Hub