in

क्रिसमस पर सैर सपाटे पर निकले कोहली-अनुष्का: मेलबर्न के छोटे से रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट किया, शेफ के साथ फोटो भी खिंचाई Today Sports News

क्रिसमस पर सैर सपाटे पर निकले कोहली-अनुष्का:  मेलबर्न के छोटे से रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट किया, शेफ के साथ फोटो भी खिंचाई Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कैफे कोर्ट रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ विराट कोहली।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 25 दिसंबर की सुबह मेलबर्न के एक लोकल रेस्टोरेंट में स्पॉट हुए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने क्रिसमस के मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न के ‘कैफे कोर्ट’ रेस्टोरेंट में नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद विराट ने रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक कराई।

कैफे ने सोशल मीडिया पर स्टाफ के साथ विराट कोहली की फोटो को पोस्ट किया। उन्होंने यह भी बताया कि विराट कैफे के किचन में गए थे और सभी को धन्यवाद किया और फोटोज भी खिंचवाई।

कैफे ने सोशल मीडिया पर कोहली के साथ अपने स्टाफ की फोटोज पोस्ट कीं।

कैफे ने सोशल मीडिया पर कोहली के साथ अपने स्टाफ की फोटोज पोस्ट कीं।

कैफे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

QuoteImage

आज सुबह, जब हम अभी भी इस बात पर विचार कर रहे थे कि पब्लिक हॉलिडे के दिन अपने कैफे को खुला रखना है या नहीं, हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें अपने छोटे से कैफे में किंग विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और उनके परिवार की सेवा करने का अनुभव मिलने वाला है। विराट सर इतने काइंड थे कि वे हमारे किचन में आए, शेफ्स को धन्यवाद दिया और हमें अपने साथ फोटोज खिंचवाने का मौका दिया।

QuoteImage

कोहली ने इस सीरीज में 126 रन बनाए विराट कोहली इस सीरीज के पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक को छोड़कर अब तक पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 31.50 के औसत से 126 रन बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

एक-एक की बराबरी पर BGT, गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ भारतीय टीम अभी मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।

—————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मेलबर्न टेस्ट- इंडिया बिना बदलाव के उतर सकती है:ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 जारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच कल (26 दिसंबर) से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 जारी कर दी है। टीम ने 2 बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। वहीं, गाबा टेस्ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड फिट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्रिसमस पर सैर सपाटे पर निकले कोहली-अनुष्का: मेलबर्न के छोटे से रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट किया, शेफ के साथ फोटो भी खिंचाई

वाजपेयी की 100वीं जयंती पर देहरादून में कार्यक्रम, CM धामी और रजत शर्मा रहे मौजूद – India TV Hindi Politics & News

वाजपेयी की 100वीं जयंती पर देहरादून में कार्यक्रम, CM धामी और रजत शर्मा रहे मौजूद – India TV Hindi Politics & News

लंग्स में ट्यूमर बनने के रोज दिखते हैं ये लक्षण, कहीं इग्नोर तो नहीं कर रहे आप? Health Updates

लंग्स में ट्यूमर बनने के रोज दिखते हैं ये लक्षण, कहीं इग्नोर तो नहीं कर रहे आप? Health Updates