in

क्रिसमस द्वीप से हुआ नए साल 2025 का आगाज, न्यूजीलैंड में हुई आतिशबाजी; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

क्रिसमस द्वीप से हुआ नए साल 2025 का आगाज, न्यूजीलैंड में हुई आतिशबाजी; देखें VIDEO – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
नए साल 2025 का आगाज

Happy New Year 2025: दुनिया में सबसे पहले नए साल का आगाज किरीटीमाटी द्वीप (Christmas Island) पर 3.30 बजे हुआ। यह द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है।यहां का समय भारत से 7.30 घंटे आगे है, यानी जब भारत में 3:30 बजे होते हैं, तो किरीटीमाटी में नया साल शुरू हो जाता है। इसके बाद चैथम द्वीप न्यूजीलैंड में भी नए साल का जश्न शुरू हो गया है। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजेंगे वैसे ही पुराना साल विदा हो जाएगा और नए साल का स्वागत होगा। सबसे आखिरी में नए साल का जश्न दक्षिण प्रशांत में अमेरिकी समोआ और नीयू द्वीप में होता है। अलग-अलग टाइम जोन के कारण कई देश अलग-अलग समय पर नए साल का जश्न मनाएंगे। भारत से पहले 41 देश ऐसे हैं, जहां नया साल मनाया जाता है।

न्यूजीलैंड में नए साल का स्वागत

नए साल 2025 का स्वागत न्यूजीलैंड ने धूमधाम से किया गया। ऑकलैंड में आइकॉनिक स्काई टावर पर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। 

 

दुनिया भर में होता है जश्न

दुनिया भर में नए साल के मौके पर कई शहरों में शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता है। सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में सिडनी हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर जबरदस्त आतिशबाजी होती है, जिसे लाखों लोग लाइव देखते हैं। न्यूयॉर्क (यूएसए) के टाइम्स स्क्वायर पर काउंटडाउन के बाद बेहद शानदार आतिशबाजी देखने को मिलती है। रियो डी जेनेरियो (ब्राजील) के कोपाकबाना बीच और कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) के लेक बर्ली ग्रिफिन में भी नए साल को लेकर खास शो होते हैं।

कब कहां होगा नए साल का जश्न

  • 3:30 – किरीटीमाटी द्वीप
  • 3:45 – चैथम द्वीप
  • 4:30 – न्यूजीलैंड
  • 5:30 – फिजी और रूस के कुछ शहर
  • 6:30 – ऑस्ट्रेलिया के कई शहर
  • 8:30 – जापान, दक्षिण कोरिया
  • 8:45 – पश्चिम ऑस्ट्रेलिया
  • 9:30 – चीन, फिलीपींस
  • 10:30 – इंडोनेशिया

यह भी पढ़ें:

इधर चल रही जंग उधर रूस-यूक्रेन ने कर दिया बड़ा काम, अहम रही UAE की भूमिका

पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है

Latest World News



[ad_2]
क्रिसमस द्वीप से हुआ नए साल 2025 का आगाज, न्यूजीलैंड में हुई आतिशबाजी; देखें VIDEO – India TV Hindi

पार्टी करने वाले आज रहें सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा इतने का चालान – India TV Hindi Politics & News

पार्टी करने वाले आज रहें सावधान! शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कट जाएगा इतने का चालान – India TV Hindi Politics & News

वर्क-लाइफ बैंलेंस पर गौतम अडाणी ने कहा- ‘बीवी भाग जाएगी’:  घर पर 8 घंटे रहना काफी, नारायण मूर्ति ने कहा था- युवाओं को बहुत मेहनत करनी होगी Business News & Hub

वर्क-लाइफ बैंलेंस पर गौतम अडाणी ने कहा- ‘बीवी भाग जाएगी’: घर पर 8 घंटे रहना काफी, नारायण मूर्ति ने कहा था- युवाओं को बहुत मेहनत करनी होगी Business News & Hub