in

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और हरियाणा में छापे – India TV Hindi Politics & News

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और हरियाणा में छापे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
सीबीआई

नई दिल्ली: सीबीआई ने क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुल 11 जगहों पर छापे की कार्रवाई की है। इस दौरान सीबीआई ने कैश, अमेरिकी डॉलर और सोना समेत अन्य सामग्री बरामद किया। 

1.08 करोड़ रुपए कैश बरामद

जानकारी के मुताबिक स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को ठगने के आरोप में कथित साइबर अपराधियों के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में 11 स्थानों पर छापेमारी की और इस दौरान 1.08 करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त की।

अधिकारियों ने बताया कि दो साल पुराने मामले में दिल्ली में नौ और हरियाणा के हिसार में दो स्थानों पर छापे मारे गए। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों पर स्वयं को सरकारी अधिकारी बताकर अवैध गतिविधियां और क्रिप्टो धोखाधड़ी करने का आरोप है। 

फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श देकर धोखाधड़ी

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘लोगों को फर्जी तकनीकी सहायता परामर्श देकर और क्रिप्टोकरंसी के रूप में मनी ट्रांसफर करने के लिए प्रेरित करके धोखाधड़ी की गई। इस धन को फिर कई क्रिप्टो वॉलेट के माध्यम से भेजकर नकदी में परिवर्तित किया गया।’’ एजेंसी ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। 

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए और छह लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन एवं एक आईपैड जब्त किया। जांच में वीओआईपी-आधारित कॉल करने और ‘डार्कनेट’ तक पहुंचने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल किए जाने का भी पता चला।’  इसके अतिरिक्त, सीबीआई ने 1.08 करोड़ रुपये नकद, 1,000 अमेरिकी डॉलर मूल्य की विदेशी मुद्रा और 252 ग्राम सोना जब्त किया। 

Latest India News



[ad_2]
क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और हरियाणा में छापे – India TV Hindi

रोम के अस्पताल ने जारी किया पोप फ्रांसिस का हेल्थ बुलेटिन, बताया कैसी है तबीयत – India TV Hindi Today World News

रोम के अस्पताल ने जारी किया पोप फ्रांसिस का हेल्थ बुलेटिन, बताया कैसी है तबीयत – India TV Hindi Today World News

OnePlus Open 2 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा बड़ा झटका, 2025 में नहीं होगा लॉन्च – India TV Hindi Today Tech News

OnePlus Open 2 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा बड़ा झटका, 2025 में नहीं होगा लॉन्च – India TV Hindi Today Tech News