in

क्रिजैक लिमिटेड का IPO आज से ओपन हुआ: 4 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम ₹14,945 निवेश करने होंगे Business News & Hub

क्रिजैक लिमिटेड का IPO आज से ओपन हुआ:  4 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम ₹14,945 निवेश करने होंगे Business News & Hub

मुंबई39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिजैक लिमिटेड का IPO आज यानी 2 जुलाई से ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 4 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। 9 जुलाई को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 860 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

#

इस IPO में 3.51 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक (जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक) अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए जनता को पेश करेंगे। इसका मतलब यह है कि कंपनी पैसा जुटाने के लिए नए शेयर जारी नहीं कर रही, बल्कि पहले से मौजूद शेयर बेचे जा रहे हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? क्रिजैक लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹233 – ₹245 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 61 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹245 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,945 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 793 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,94,285 इन्वेस्ट करने होंगे।

#

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

क्या करती है कंपनी? क्रिजैक लिमिटेड की शुरुआत 2011 में हुई थी और यह कंपनी विदेशों में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स और विदेशी यूनिवर्सिटीज के बीच कनेक्शन बनाती है। यह कंपनी UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की यूनिवर्सिटीज के लिए स्टूडेंट के एडमिशन का काम करती है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/crizac-ipo-details-2025-price-band-gmp-allotment-status-135355961.html

ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा:  टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील Today World News

ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा: टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील Today World News

कितनी मात्रा में शराब पीना बाॅडी के लिए सेफ? जान लें ये बात, फिर कभी नहीं पूछेंगे ऐसा सवाल Health Updates

कितनी मात्रा में शराब पीना बाॅडी के लिए सेफ? जान लें ये बात, फिर कभी नहीं पूछेंगे ऐसा सवाल Health Updates